कलेक्टर श्री सिंह ने अमलपुरा में किया मध्यान्ह भोजन

खण्डवा (जावेद एलजी )26 जनवरी, 2025 – गणतंत्र दिवस के अवसर पर मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इसी क्रम में रविवार को पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमलपुरा में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में खण्डवा विधायक श्रीमती कंचन तनवे, कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा, अपर कलेक्टर श्री के. आर. बड़ोले सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण, शिक्षकगण तथा छात्र छात्राएं मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने मॉं सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस दौरान अतिथियों ने स्कूली विद्यार्थियों के लिए खेलकूद सामग्री भेंट की। कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक एवं योगा कार्यक्रम आयोजित किया, जिसको दर्शकों ने खुब सराहा। इस दौरान अतिथियों ने स्कूली विद्यार्थियों को चाकलेट भी वितरित की। कार्यक्रम का संचालन श्री संदीप जोशी एवं प्रशांत दीक्षित ने किया।