छैगांव माखन में सांसद, विधायक और कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष की तोमर का किया स्वागत अभिनंदन,


(खंडवा। जावेद एलजी)। प्रदेश संगठन द्वारा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजपाल सिंह तोमर को खंडवा जिले का अध्यक्ष घोषित किया है, पार्टी संगठन के कार्यक्रमों के साथ जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह तोमर प्रत्येक विधानसभा में आयोजित सम्मान अभिनंदन कार्यक्रम में पहुंच रहे हैं, प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि बुधवार को पंधाना विधानसभा के छैगांवमाखन में भाजपा के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह तोमर का पार्टी के पदाधिकारी,कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधियों ने स्वागत-अभिनंदन कर हार्दिक मंगलकामनाएं एवं बधाई दी, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, पंधाना विधायक छाया मोरै,जनपद अध्यक्ष महेंद्र सांवनेर ने भी जिला अध्यक्ष श्री तोमर का स्वागत और सम्मान किया, इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री तोमर ने प्रदेश संगठन के साथ ही जिले के पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे सामान्य कार्यकर्ता को पार्टी सेंटर नहीं जिला अध्यक्ष पद का जो दायित्व दिया है आप सभी के सहयोग से हम सब मिलकर पार्टी को और मजबूती प्रदान करेंगे।