नगर निगम खंंडवा द्वारा आनंद उत्सव अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन आज नगर निगम सभागृह मे आयोजित किया गया

खंडवा( जावेद एलजी) आनंद उत्सव 2025 अंतर्गत आज चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन म्यूजिक एवं फाइन आर्ट्स महाविद्यालय के बच्चों द्वारा निर्देशक शबनम शाह एवं नरेश सुर्वे के निर्देशन में निगम सभागार में किया गया। माननीय महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव, माननीय निगम अध्यक्ष श्री अनिल विश्वकर्मा,आयुक्त श्रीमती प्रियंका राजावत
एवं उपायुक्त श्री सचिन सिटोले द्वारा निरीक्षण कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया , साथ ही उनके द्वारा स्वच्छता एवं आदिवासी कला के सम्मिश्रण से बनाई जा रही कलाकृतियों को सराहा गया। आदिवासी कला, स्वच्छता, जल प्रदूषण और प्रकृति के मूल रूप में आए बदलावों और अन्य मौलिक विषयों पर निर्मित इन चित्रों की प्रदर्शनी का आयोजन निगम द्वारा गौरीकुंज सभागार में 24 जनवरी को किया जाएगा साथ ही विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा।