मकर संक्रांति के दिन श्री तोमर ने जिला अध्यक्ष कक्ष में अपना कार्य संभाला

  • हमारी पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है हम सब मिलकर पार्टी को और ऊंचाइयां प्रदान करेंगे, ,, जिला अध्यक्ष श्री तोमर,

खंडवा (जावेद एलजी)।। मुझ जैसे छोटे सामान्य कार्यकर्ता को विश्व की सबसे बड़ी भाजपा पार्टी द्वारा खंडवा जिले का जिला अध्यक्ष का पदभार सोंपा गया इसके लिए मैं प्रदेश संगठन के साथ ही हमारे जिले के प्रदेश शासन में मंत्री विजय शाह,सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, महापौर अमृता अमर यादव, जिला अध्यक्ष सेवादास पटेल, विधायक कंचन मुकेश तनवे,नारायण पटेल , छाया मोरे एवं पार्टी के कार्यकर्ताओं का मेरे और मेरे परिवार की ओर से आभार मानते हुए धन्यवाद देता हूं, और पार्टी संगठन को विश्वास दिलाता हूं कि जीस सोच के साथ पार्टी संगठन ने मुझे दायित्व सोपा है पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर संगठन द्वारा दिए गए कार्यक्रमों को सफल बनाकर पार्टी को और ऊंचाइयां प्रदान करूंगा, यह बात पत्रकारों से चर्चा के दौरान नव नियुक्त जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह तोमर ने कहीं, श्री तोमर ने कहा कि पार्टी के कार्यक्रमों के साथ ही मेरे कार्यकाल में होने वाले चुनाव में भी भाजपा का परचम लहराता रहे,भरपूर प्रयास करूंगा, सत्ता और संगठन के तालमेल से हम पार्टी को नई ऊंचाइयां प्रदान करेंगे, हमारे जिले में किसी भी प्रकार की कोई गुटबाजी नहीं है, पार्टी के पदों के लिए हर हर कार्यकर्ता अपना नाम रखता है यह कोई गुटबाजी नहीं, लेकिन पार्टी संगठन जिस पर मुुहर लगा देता है पूरी पार्टी उसके साथ हो जाती है, आप सभी पत्रकार साथियों ने देखा कि मेरे स्वागत समारोह में पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी से लेकर प्रत्येक जनप्रतिनिधि ने उत्साह से भाग लेकर मेरा स्वागत किया यह इस बात का परिणाम है कि हमारे जिले में कोई गुटबाजी नहीं है, जिस प्रकार सेवादास जी पटेल के नेतृत्व में लगातार भाजपा का परचम जिले में लहराता रहा उसी के अनुरूप पार्टी संगठन के समस्त कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए सक्रिय होकर कार्य करूंगा, प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि मकर संक्रांति के पावन अवसर पर नव नियुक्ति जिला अध्यक्ष नव नियुक्त जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह तोमर में भगवान श्री गणेश, दादाजी एवं गौ माता के दर्शन पूजा कर भाजपा जिला कार्यालय में स्वागत समारोह में शामिल होकर जिला अध्यक्ष कक्ष में अपना पदभार ग्रहण किया, श्री तोमर की नियुक्ति पर मंत्री विजय शाह ने पत्रकारों से कहा कि यह कोई कांग्रेस नहीं जहां पदों को थोंपा जाता है यह बीजेपी है जहां संगठन को महत्व दिया जाता है और संगठन ही कार्यकर्ताओं की पहचान कर उसे पद सोंंपती, श्री तोमर लगातार पार्टी के कार्य वर्षों से कर रहे हैं उन्हें संगठन की समझ है, पूरी पार्टी ने मिलकर उनका स्वागत व सम्मान किया है उनके नेतृत्व में भाजपा और मजबूती हासिल करेगी, पत्रकारों से चर्चा के दौरान निर्वतमान जिला अध्यक्ष सेवादास पटेल ने कहा कि संगठन गढे चलो के सिद्धांत पर हमारी पार्टी कार्य करती है, नव नियुक्त जिला अध्यक्ष श्री तोमर को मैं अपनी ओर से बधाई देता हूं श्री तोमर को सत्ता के साथ संगठन के कार्यों को की भी अच्छी समझ है हम सभी मिलकर पार्टी को लगातार मजबूती प्रदान करते रहेंगे, पत्रकारों से चर्चा के दौरान जिला अध्यक्ष श्री तोमर के साथ, जिला उपाध्यक्ष अमर यादव, नंदन करोड़ी, प्रवक्ता सुनील जैन नगर अध्यक्ष सुधांशु जैन उपस्थित थे।