यातायात के कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा वितरित किए गए रेनकोट

खंडवा, 14 अगस्त 2024 जिले मे आम जनता मे पुलिस की छवि ट्रैफिक के कार्यों से परिलक्षित होती है। बरसात के महीने मे यातायात के कर्मचारी सतत यातायात व्यवस्था ड्यूटी मे लगे रहते है, कई बार प्रमुख चौराहों एवं पार्किंग स्थानों पर ड्यूटी करते हुए भीग जाते है। यातायात व्यवस्था ड्यूटी मे लगे यातायात के कर्मचारियों की सुविधा एवं बरसात से बचाव के लिए खंडवा शहर के सेठी होंडा शोरूम प्रतिष्ठान के मालिक श्री आलोक सेठी द्वारा दिनांक 14.08.24 को पुलिस कंट्रोल रूम खंडवा मे उपस्थित होकर 30 पारदर्शी रेनकोट वितरित किए गए।

इस अवसर पर पुलिस कंट्रोल रूम मे पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) महेंद्र तारणेकर, उप पुलिस अधीक्षक यातयात श्री आनंद स्वरूप सोनी, थाना प्रभारी यातायात श्री सौरभ सिंह कुशवाह, सूबेदार यातायात नितिन निंगवाल, सउनि विश्वास वानखेडे, सउनि उमाकान्त शुक्ला, सउनि रामेश्वर कंसाना सहित यातायात थाने का समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय एवं श्री आलोक सेठी द्वारा संयुक्त रूप से यातायात के प्रत्येक कर्मचारी एवं अधिकारी को रेनकोट प्रदाय किए गए। पुलिस अधीक्षक द्वारा सेठी होंडा शोरूम प्रतिष्ठान के श्री आलोक सेठी को इस सहृदयता एवं संवेदनशीलता के लिए धन्यवाद दिया गया।