अब मनचले और गुंडे बदमाशों की खैर नहीं, खंडवा के सरकारी स्कूलों की छात्राएं सीख रही आत्मरक्षा के गुर,

 

सरकारी स्कूल की बेटियां अब पेन-पेंसिल और हेयर पिन को हथियार बनाकर अपनी आत्मरक्षा कर सकेगी,

जूडो कराटे की प्रशिक्षक नेहा यादव ने छात्राओं को सिखाए आत्मरक्षा के गुर, जिससे खुद को असामाजिक तत्वों से बचाएगी,

खंडवा (। Javed LG ।) प्रतिदिन कोई ना कोई हादसे में छात्राओं के साथ असामाजिक तत्व छेड़छाड़ एवं हरकते करते हैं जिससे छात्रों का मनोबल टूटता है, छात्राएं यदि आत्मनिर्भर के साथ आत्मरक्षा के गुण सीख लेती है तो असामाजिक तत्वों का मुकाबला कर उनको सबक सिखा सकती है, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि आत्मरक्षा की दृष्टि से सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए महारानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण की शुरुआत की गई है। जिसमें बड़ी संख्या में छात्राएं शामिल होकर आत्मरक्षा के गुर सीख रही है। खंडवा जिले की महारानी लक्ष्मीबाई हायर सेकेंडरी स्कूल में सैकड़ो छात्राओं को यह प्रशिक्षण जूडो कराटे की प्रशिक्षक नेहा यादव द्वारा दिया जा रहा है। महिला प्रशिक्षक नेहा यादव द्वारा छात्राओं को कराटे के साथ-साथ पेन, पेंसिल और हेयर पिन को हथियार के रूप में कैसे उपयोग किया जाता है, इसके गुर सिखाए जा रहे हैं , प्रशिक्षण को लेकर महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय कन्या शाला की प्राचार्य ज्योत्सना सोनी ने बताया कि हमारे स्कूल में पढ़ने वाली सैकड़ो छात्राओं को महारानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें वह विपरीत परिस्थितियों में खुद को सुरक्षित रखना की कला सीख रही है, जिससे उनमें आत्मविश्वास बढ़ेगा तथा सुरक्षा का भाव विकसित होगा, छात्राओ को प्रशिक्षण दे रही कराटे कोच नेहा यादव ने बताया कि आज के समय में लड़कियों को अपनी आत्मरक्षा करना आना चाहिए। जिसके लिए मैं यहां स्कूल में नियमित रूप से सैकड़ो छात्राओं को आत्मरक्षा की बारीकियां बताती हूं। जिसमें अपने पास मौजूद सामान जैसे हेयर पिन, सेफ्टी पिन, पेन, पेंसिल मोबाइल आदि से खुद की आत्मरक्षा कैसे करें यह बताती हूं, प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि प्रशिक्षण ले रही छात्रा प्रियांशी कनाडे ने बताया कि आत्मरक्षा का प्रशिक्षण लेने के बाद आत्मविश्वास बढ़ा है और मैं अपने परिवार से भी यही बात करती हूं कि मैं खुद की रक्षा के साथ ही आप लोगों की रक्षा करने में भी सक्षम हूं। मैने स्कूल में यह प्रशिक्षण लिया है और इससे मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला है।