दीवार के विवाद मे पड़ोसी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या करने वाले आरोपी को खालवा पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
•
(जावेद एलजी) खंडवा 05.01.2025 को फरियादी दिलीप पिता कुवरशाह जाति गौण्ड उम्र 30 साल निवासी ग्राम गोलखेडा ने रिपोर्ट किया कि उसके भाई मानसिंग उर्फ मंसु दिनांक 05.01.25 को घर से ढोर चराने के लिये करीब 7 बजे सुबह जा रहा था। तभी पीछे से घर पडोसी मोहन पिता पंचम जाति गौण्ड निवासी गोलखेडा का हाथ में कुल्हाडी लेकर गया और बोलने लगा कि साले मंसु तुम उसे दीवाल क्यो नही बनाने दे रहा, कहकर मानसिंग उर्फ मंसु को पीछे से सिर में कुल्हाडी सीधी दो बार मार दिया, जिससे भाई मंसु को सिर में चोट लगने से गिर गया और चिल्लाने पर वह तथा उसकी मां सुन्दरबाई व पिता कुवरशाह व जसवंत आ गये जिन्होने घटना देखी व भाई मानसिंग उर्फ मंसु को उठाकर घर लेकर आये। 6 भाई मंसु की घर में कुछ देर बाद मृत्यु हो गई। भाई मानसिंग को मोहन ने कुल्हाडी से सिर में मार कर हत्या कर दी। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना खालवा मे अपराध क. 07/25 धारा 103 (1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घटना के तुरंत बाद पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय के मार्गदर्शन मे अति. पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री राजेश रघुवंशी के व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) हरसूद श्री लोकेन्द्रसिंह ठाकुर के निर्देशन में थाना प्रभारी खालवा व उनकी टीम द्वारा ग्राम गोलखेडा के मानसिंग उर्फ मंसु की हत्या करने वाले आरोपी मोहन पिता पंचम धुर्वे जाति गौण्ड उम्र 45 साल निवासी ग्राम गोलखेडा को गिरफ्तार किया गया। आरोपी मोहन पिता पंचम धुर्वे जाति गौण्ड उम्र 45 साल निवासी ग्राम गोलखेडा को दिनांक 06.01.2025 को माननीय न्यायालय हरसूद के यहा पेश किया गया। जहां से उसे जिला जेल खंडवा भेज दिया गया।
सराहनीय भूमिका :- थाना प्रभारी निरीक्षक जगदीश सिंदिया, उपनिरी. भुवान वास्केल, उपनिरी. शुसा परते, सहा.उप.निरी. मंगलसिंह चौहान, प्रधान आरक्षक. 660 अखिलेश यादव आरक्षक 735 अजीत सिंह, आरक्षक 838 इन्द्रेश सिंह व आरक्षक 800 कमल, आर.101 अनिल की सराहनीय भूमिका रही है।