थाना पिपलोद द्वारा वन अमला एवं पुलिस प्रशासन पर हमला करने वाले आरोपीयो को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
थाना पिपलोद द्वारा वन अमला एवं पुलिस प्रशासन पर हमला करने वाले आरोपीयो को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
खंडवा, 06 जनवरी 2025
पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय द्वारा थाना प्रभारी पिपलोद को वन अमला एवं पुलिस प्रशासन पर अतिक्रमणकारियो द्वारा किये गये हमले में आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। इसी के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) खंडवा श्री महेन्द्र तारनेकर एवं डीएसपी मुख्यालय श्री अनिल सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पिपलोद निरी. सुरेन्द्रनाथ पाण्डेय के नेतृत्व में दिनांक 27.12.24 को थाना पिपलोद में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 495/24 धारा 109(1), 121(1), 132, 191(1), 191(3), 190, 324(4), 324(5), 189(3) बीएनएस, 3/4 सार्व0 सम्पत्ति नुकसान निवा० अधि० के कुल 40 आरोपीयो मे से 10 आरोपीगण 1. लालु उर्फ लालसिंग पिता खेमला डुडवे उम्र 55 साल, 2. रामसिंग पिता वेस्ता उम्र 60 साल, 3. मदन पिता रूखडिया उम्र 42 साल, 4. भुवानसिंग पिता इंदरसिंग उम्र 30 साल, 5. सुखलाल पिता इंदरसिंह उम्र 32 साल, 6. मुकेश पिता सुरसिंग उम्र 28 साल, 7. गोपाल पिता भीलू उम्र 40 साल, 8. नानसिंग पिता भारसिंग उम्र 40 साल, 9. बाला पिता लाखासिंह उम्र 34 साल, 10. कैलाश पिता फूलसिंह उम्र 34 साल सभी जाति भीलाला निवासी ग्राम आमाखजुरी भिलाईखेडा को आमा खजुरी के जंगल से दिनांक 06.01.25 को गिरफ्तार किया गया है।
घटना का विवरण:- दिनांक 27.12.24 को शासकीय वनभूमि के अतिक्रमणकारी पुरूष एवं महिलाओ द्वारा धारदार हथियार गोफन, पत्थर एवं लाठियो से एक मत एक राय होकर वन अमले पर जान लेवा हमला किया गया था। तथा शासकीय कार्य मे बाधा उत्पन्न कर शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया था। जिस पर फरियादी नरेन्द्र सिंह पिता मोतीलाल पटेल वन परिक्षेत्र गुडी की रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 495/24 धारा 109(1), 121(1), 132, 191(1), 191(3)190, 324(4), 324(5), 189 (3) बीएनएस, 3/4 सार्व० सम्पत्ति नुकसान निवा० अधि० में 40 नामजद एवं अन्य के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। आरोपीगणो मे से उक्त 10 आरोपीयो को गिरफ्तार कर दिनांक 06.01.25 को माननीय न्यायालय खंडवा के यहा पेश किया गया है।जहाँ से उन्हें खंडवा जेल भेज दिया गया।
सराहनीय भूमिकाः- थाना पिपलोद के थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्रनाथ पाण्डेय, उनि प्रेमसिंह जामोद, उनि रमेश गवले, सउनि चिंतामण उइके, प्रआर 513 ब्रजेश सल्लाम, प्रआर 305 रामसिंग बर्डे, मआर 804 रानू ‘हाडा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।