उपायुक्त पायुक्त ने ली सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए समीक्षा बैठक
*खंडवा (जावेद एलजी) उपायुक्त ने ली सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए समीक्षा बैठ*
*कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश*
उपायुक्त श्री एस.आर. सिटोले ने आज नगर निगम कार्यालय में सफाई व्यवस्था को और सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाने के उद्देश्य से समीक्षा बैठक की। बैठक में सभी वार्ड दरोगा, झोन प्रभारी, और नोडल अधिकारियों ने भाग लिया।
उपायुक्त ने निर्देश दिए कि सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति को सुनिश्चित किया जाए। जो कर्मचारी बार-बार अनुपस्थित पाए जाते हैं, उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए शहरी क्षेत्र को सातों दिन स्वच्छ रखने के लिए सभी को पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करना होगा।
*रविवार को भी होगी सफाई*
बैठक में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया कि अब रविवार को भी सफाई कार्य किया जाएगा। पहले रविवार को अवकाश रहता था, और सप्ताह के अन्य दिनों में सफाई सुबह और दोपहर, दोनों शिफ्ट में होती थी। अब नई व्यवस्था के तहत गुरुवार और शनिवार को दूसरी शिफ्ट का कार्य बंद रहेगा और उसकी जगह रविवार को सुबह की शिफ्ट में सफाई होगी। इससे सोमवार को सफाई कर्मचारियों पर अतिरिक्त भार नहीं पड़ेगा और शहर सातों दिन स्वच्छ रहेगा।
*उपस्थिति सत्यापन अनिवार्य*
उपायुक्त ने झोन लिपिकों को सख्त निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्र में कर्मचारियों की उपस्थिति का सत्यापन संबंधित नोडल अधिकारियों से करवाएं और उसकी जानकारी उपायुक्त को प्रस्तुत करें। उपस्थिति की पुष्टि के बाद ही कर्मचारियों का वेतन दिया जाएगा।
*बैठक में रहे अधिकारी उपस्थित*
आज की बैठक में उपायुक्त श्री एस.आर. सिटोले के साथ नोडल अधिकारी श्री राकेश ललित, श्री गौरव खरे, श्री सपन सिंघई, श्री कार्तिक जैन, श्री आदर्श शर्मा, सहायक नोडल अधिकारी, सभी झोन प्रभारी, वार्ड दरोगा और लिपिक उपस्थित रहे।
नगर निगम की इस पहल का उद्देश्य शहर को स्वच्छता में अव्वल बनाना है और नागरिकों को स्वच्छ वातावरण प्रदान करना है।