थाना धनगाँव मे भैस चोरी के आरोपियो को किया गया गिरफ्तार
थाना धनगाँव, जिला- खण्डवा दिनांक 18.12.24
थाना धनगाँव मे भैस चोरी के आरोपियो को किया गया गिरफ्तार
खंडवा, 18 दिसंबर 2024
दिनांक 09.11.2024 को फरियादी बद्री पिता ओमकार यादव उम्र 45 साल निवासीमाटेला ने रिपोर्ट किया कि उसके खेत के खुले बाडे मे बंधी तीन भैंस कीमती 2,70,000/-रुपये की कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चुरा कर ले गया है, रिपोर्ट पर थाना धनगांव मे अप क्र. 256/2024 धारा 303(2) बीएनएस का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपियों द्वारा चोरी गई तीन भैंस को खरगोन ले जाते समय ग्राम नलवा जिला खरगोन में पलटी खाने से आरोपियों द्वारा पिकअप वाहन व तीन भैस छोड़कर भाग गए थे, जिसे मौके से जप्त किया गया था।
पुलिस अधीक्षक खण्डवा श्री मनोज कुमार राय के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री राजेश रघुवंशी एवं अनुभागीय अधिकारी पुलिस मुंदी श्री रवींद्र कुमार बोयट के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी निरीक्षक विजय वर्मा के द्वारा थाना स्टाफ की सहायता से अप क्र 256/2024 धारा 303(2) बीएनएस मे दिनांक 18.12.24 को आरोपी मोइन पिता असलम मुसलमान उम्र 23 साल निवासी अमन नगर खरगोन व आरोपी युसूफ पिता इब्राहिम मुसलमान उम्र 58 साल निवासी इंदिरा नगर खरगोन को गिरफ्तार कर न्यायालय खंडवा पेश किया गया, जहां से उन्हे अन्य मामलों एवं अन्य आरोपी के संबंध मे जानकारी प्राप्त करने हेतु 01 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है।
सराहनीय भूमिका:- थाना धनगांव के प्रभारी निरी. विजय वर्मा, सउनि रमेश चंद्र गोयल, प्रआर 358 कृपाराम परिहार, प्रआर 533 मनजी भूरिया, आरक्षक 158 बृजेश, चालक प्रधान आरक्षक 693 प्रफुल की सराहनीय भूमिका रही है।