एकलव्य स्पोर्टस एकेडमी इंटर स्कूल मैं आयोजित हुई शतरंज प्रतियोगिता,आज होगा फाइनल मुकाबला एवं पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम,

एकलव्य स्पोर्टस एकेडमी इंटर स्कूल मैं आयोजित हुई शतरंज प्रतियोगिता,आज होगा फाइनल मुकाबला एवं पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम,खंडवा ।। खंडवा नगर एवं जिले में हर विधा में प्रतिभागी मौजूद है, और समय-समय पर बिना प्रशिक्षण के भी यह प्रतिभाएं अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ रही है,

इन प्रतिभाओं को यदि अच्छा मंच मिल जाता है तो यह अपना शानदार प्रदर्शन कर खंडवा का नाम रोशन करती है,कुश्ती, जूडो कराटे, ताइक्वांडो के साथ ही शतरंज में भी खंडवा के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं,समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि एकलव्य स्पोर्ट्स एकेडमी, सौमित्र नगर नियर पूनम चंद गुप्ता वोकेशनल कॉलेज खंडवा में इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को हुआ, प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में आयुष शर्मा चैस इंटरनेशनल प्लेयर फर्स्ट ग्रैंड मास्टर मध्यप्रदेश उपस्थितरहे, एकेडमी स्पोर्टस मैनेजर विकास मोहे ने बताया कि प्रतियोगिता में ग्यारह स्कूल्स के छात्र प्रतिभागी बने, जिसमे पोदार इंटरनेशनल स्कूल, भंडारी पब्लिक स्कूल, सेंट जोसेफ, हॉली स्पिरिट, विद्या कुंज, केंद्रीय विद्यालय, एंजेल प्लेनेट, बेन्स पब्लिक स्कूल रहे। प्रतियोगिता अंडर बारह एवम अंडर चौदह स्तर पर हुई जिसमें कुल पैतालीस प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिसमे से दोनों स्तरों पर आठ आठ प्रतियोगी चुने गए जिनका फाइनल कल रविवार को होगा एवम फाइनल्स के बाद दोपहर दो बजे पुरस्कार वितरण होगा। प्रतियोगिता में टेक्नीकल ऑफिसियल के रूप में अजीत जैन एवम एकलव्य एकेडमी के कोच रविन्द्र थत्ते उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में फाइनल्स के लिये चुने गए प्रतियोगियो को संस्था सचिव प्रज्ञान गुप्ता , महाविद्यालय प्राचार्या डॉ रीता सरमण्डल , प्रबंधक सतीश पटेल , प्राध्यापक अमित शर्मा , समाजसेवी सुनील जैन, पवन पाटीदार एवम महावीर जैन ने शुभकामनाएं दी।