खंडवा की राहत नगर कॉलोनी में किया गया पौधारोपण
नाकचून रोड राहत नगर कॉलोनी में दिनांक 8.12.2024 को सुबह 10:00 बजे जनाब आसीम खान साहब ipos खंडवा अभिजीत सोशल वेलफेयर सोसाइटी खंडवा द्वारा
गार्डन नंबर 1 गार्डन नंबर 6 में पौधारोपण किया गया जिस में कॉलोनी के सभी लोग परिवार सहित उपस्थित थे और राहत नगर समिति के सभी पदाधिकारी की उपस्थिति में
कार्यक्रम का समापन हुआ कॉलोनी वासियों ने बड़ा हर्ष व्यक्त किया और सभी का आभार माना