खंडवा दिनांक 08.08.2415 अगस्त के पूर्व शहर के व्यस्त इलाकों मे सुरक्षा की दृष्टि से डॉग स्क्वाड द्वारा की गई एंटीसेबोटॉज चेकिंग

खंडवा, 08 अगस्त 2024
दिनांक 08.08.24 को पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय के निर्देशन मे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री महेन्द्र तारणेकर के मार्गदर्शन मे 15 अगस्त के अवसर पर सुरक्षा की दृष्टि से खंडवा शहर के विभिन्न स्थानों मे जिले के डॉग स्क्वाड द्वारा एंटीसेबोटॉज चेकिंग की गई। शहर के भीड़ वाले स्थानों रेल्वे स्टेशन, नए एवं पुराना बसस्टैन्ड, मेन अस्पताल एवं नवचंडी मंदिर आदि स्थानों पर डॉग स्क्वाड के डॉग मास्टर आरक्षक 895 शिवकुमार एवं आरक्षक 466 संजय नागर द्वारा पुलिस प्रशिक्षित डॉग माला एवं डॉग मिष्टी के साथ संबंधित थानों के बीट प्रभारी सहित चेकिंग की गई। बस स्टैन्ड मे बसों के अंदर भी चेक किया गया। चेकिंग के दरान कोई संदिग्ध वस्तु अथवा संदिग्ध व्यक्ति नहीं मिले दिनांक 08.08.24 15 अगस्त के पूर्व शहर के व्यस्त इलाकों मे सुरक्षा की दृष्टि से डॉग स्क्वाड द्वारा की गई एंटीसेबोटॉज चेकिंग खंडवा, 08 अगस्त 2024 दिनांक 08.08.24 को पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय के निर्देशन मे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री महेन्द्र तारणेकर के मार्गदर्शन मे 15 अगस्त के अवसर पर सुरक्षा की दृष्टि से खंडवा शहर के विभिन्न स्थानों मे जिले के डॉग स्क्वाड द्वारा एंटीसेबोटॉज चेकिंग की गई।

शहर के भीड़ वाले स्थानों रेल्वे स्टेशन, नए एवं पुराना बसस्टैन्ड, मेन अस्पताल एवं नवचंडी मंदिर आदि स्थानों पर डॉग स्क्वाड के डॉग मास्टर आरक्षक 895 शिवकुमार एवं आरक्षक 466 संजय नागर द्वारा पुलिस प्रशिक्षित डॉग माला एवं डॉग मिष्टी के साथ संबंधित थानों के बीट प्रभारी सहित चेकिंग की गई। बस स्टैन्ड मे बसों के अंदर भी चेक किया गया। चेकिंग के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु अथवा संदिग्ध व्यक्ति नहीं मिले