अमृत 2.0 योजना स्व सहायता समूह की महिलाओं का चयन प्रक्रिया आयोजित

(खंडवा जावेद एलजी) नगर पालिक निगम खंडवा में अमृत मित्र के रूप में स्व सहायता समूह की महिलाओं की नियुक्ति के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह पहल *अमृत 2.0 योजना* के तहत *पेयजल गुणवत्ता परीक्षण (वॉटर क्वालिटी टेस्टिंग)* का कार्य महिलाओं के स्व सहायता समूहों के माध्यम से कराने के उद्देश्य से की गई है।*निविदा समिति द्वारा आवेदनों का मूल्यांकन*बैठक में नगर निगम की निविदा समिति द्वारा स्व सहायता समूहों से प्राप्त आवेदनों का गहन मूल्यांकन किया गया।

इस प्रक्रिया के दौरान समूहों का साक्षात्कार भी लिया गया। चयन प्रक्रिया में उनकी योग्यता, अनुभव और तकनीकी क्षमता का परीक्षण किया गया।*चयनित महिलाओं को मिलेगा प्रशिक्षण और टूलकिट*मूल्यांकन और साक्षात्कार के आधार पर पंजीकृत स्व सहायता समूहों की महिलाओं का चयन किया जाएगा। चयनित महिलाओं को अमृत मित्र के रूप में जल परीक्षण के लिए विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। साथ ही उन्हें कार्य के लिए आवश्यक टूलकिट भी उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि वे इस महत्त्वपूर्ण कार्य को सुचारू रूप से कर सकें।*बैठक में उपस्थित अधिकारी*इस बैठक में प्रमुख रूप से श्रीमती वर्षा घिडोडे, प्रभारी कार्यपालन यंत्री, प्रशांत पचौरे, उपयंत्री, श्री मोहम्मद सईद शाह, सिटी मिशन मैनेजर, सामुदायिक संगठक श्रीमती प्रतिभा साध एवं श्रीमती रजनी सोनी, और श्री राजेश बिर्ला उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने चयन प्रक्रिया की निगरानी की और इसे निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से पूरा किया।अमृत 2.0 योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और पेयजल गुणवत्ता सुनिश्चित करने की दिशा में एक सशक्त कदम है। इस पहल से नगर में जल सुरक्षा के साथ-साथ महिलाओं को रोजगार के नए अवसर भी प्राप्त होंगे।