दादाजी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कॉलेज में साइबर अवेयरनेस का रखा गया कार्यक्रम
( जावेद एलजी ) खडवा दिनांक 05/12/24 दिनांक 05/12/24 को पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय के निर्देशानुसार साइबर सेल खंडवा की प्रभारी निरीक्षक गायत्री सोनी द्वारा दादाजी इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी कॉलेज खंडवा में लगभग 200 छात्रों के बीच जाकर वर्तमान में होने वाले साइबर फ्राड के विभिन्न तरीकों के बारे में बताया गया।विगत कुछ दिनों से साइबर ठगों द्वारा WhatsApp पर .apk files भेजकर उसके माध्यम से fraud किये जा रहे हैं
|इस तरह के फ्राड में हैकर पीडित को किसी बाहरी लिंक या पी.एम.किसान योजना, आमंत्रण या अन्य किसी भी लुभावने नाम पर बनी .apk file के माध्यम से वायरस/मालवेयर भेजकर संबंधित मोबाईल एवं वाट्सअप एकाउन्ट को हैक कर पीडित के मोबाईल व वाट्सअप एकाउन्ट की पूरी हैन्डलिंग ले लेता है। इसके बाद उस हैक्ड मोबाईल के माध्यम से जुडे अन्य एकाउन्ट एवं ग्रुप्स में भी वही .apk file पुनः भेजकर अन्य मोबाईलों को भी हैक कर लेता है। इसके बाद पीडित के मोबाईल नम्बर पर ई सिम एक्टिवेशन या सिम पोर्ट कराए जाने संबंधी ओ.टी.पी. हैकर द्वारा जनरेट किया जाकर उक्त वायरस/मालवेयर के माध्यम अपने मोबाइल पर फॉरवर्ड कर नई सिम निकाल कर मोबाईल नम्बर से जुडे बैंक खातों से पैसा निकाल लेते हैं। इसके अलावा डिजिटल अरेस्ट के बारे में लोगों को जागरूक किया गया।इसी के साथ यह भी बताया गया कि किसी भी प्रकार के साइबर फ्राड का शिकार होने पर 1930 में बिना देरी के कॉल कर जानकारी नोट कराये एवं किसी भी अननोन लिंक को टच नहीं करना चाहिए।