सांसद पाटिल मिले मंत्री नितिन गडकरी से खंडवा बुरहानपुर संसदीय क्षेत्र के लिए मांगी सड़के
(खंडवा जावेद एलजी) सांसद पाटिल मिले मंत्री नितिन गडकरी से खंडवा ,बुरहानपुर संसदीय क्षेत्र के लिए मांगी सड़के, फ्लाई ओवर ब्रिज,गडकरी ने खंडवा में लाल चौकी पर रेल ओवर ब्रिज , रूधी पंधाना बायपास सहित अन्य मांगों पर करवाई के लिए अधिकारियों को दिए आदेश,खंडवा ।। इन दिनों दिल्ली में शीतकालीन लोकसभा सत्र चल रहा है खंडवा संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए लगातार सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल अलग-अलग विभागो के मंत्रियों से मिलकर खंडवा विकास को लेकर मांग पत्र सौंप रहे हैं,
सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने बुधवार को केंद्रीय सड़क एवम परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर खंडवा बुरहानपुर ससंदीय क्षेत्र में लोक निर्माण से संबंधित मांग पत्र अनुरोध करते हुए सोंपे, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि सांसद श्री पाटिल ने केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी को रेल ओवर ब्रिज ,रूधी पंधाना बायपास और अन्य सड़कों के निर्माण को स्वीकृति प्रदान करने की मांग की है। इसको लेकर केंद्रीय मंत्री गडकरी ने सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल से बड़े स्नेह भाव के साथ उन्हें कहा की पाटिल जी आपकी मांगे में जरूर पूरी करूंगा।तथा वहा मौजूद अधिकारीयों को सांसद पाटिल द्वारा की मांगों पर कार्यवाई करने के आदेश दिए, खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने इन मांगो के पत्र केंद्रीय सड़क एवम परिवहन मंत्री नितिन गडकरी सौंपे।*लाल चौकी पर रेल ओवर ब्रिज की मांग* सांसद श्री पाटिल को क्षेत्रीय जनता एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा अवगत कराया गया है, कि वर्तमान में शिवाजी चौक से नागचून तक जाने वाली सड़क में लालचौकी के समीप मोघट थाना क्षेत्र मे खण्डवा-सनावद रेलवे लाईन क्रॉसिंग है जो कि मूलतः खण्डवा शहर के मध्य से निकलती है एवं शहर को दो भागों में विभाजित करती है,उक्त सड़क पर वर्तमान में अधिक यातायात होने के कारण प्रायः उक्त रेलवे क्रॉसिंग पर फाटक बंद होने के कारण जाम की स्थिति निर्मित होती है। क्षेत्रीय जनता एवं जनप्रतिनिधियों की मांग अनुसार यदि उक्त क्रॉसिंग पर रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाता है तो क्षेत्रीय जनता को आवागमन में सुविधा होगी तथा उक्त सड़क पर जाम की स्थिति से बचा जा सकेगा।रूधी (रा.रा. 347बी के किमी 148.000) – बिरावल चिरिया (रा.रा. 347सी) को आपस मे जोड़ने हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग की स्वीकृति प्रदान करने की मांग, प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि सांसद श्री पाटिल ने पत्र में लिखा कि रूधी से देशगांव खण्ड (खण्डवा बायपास) का निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है तथा अन्य मार्गो का क्रियान्वयन शीघ्र ही होगा।इस संबंध में मांग है कि रूधी (एनएच 347बी से प्रारंभ) पंधाना बरखेड़ी बिरावल आभापुरी- झिरनिया – चिरिया (चित्तोड़गढ़ भुसावल एनएच 347सी पर समाप्त) मार्ग का फोरलेन में निर्माण कार्य कराए जाने हेतु आम जनता द्वारा मांग की जा रही है। इस मार्ग के निर्माण से खण्डवा शहर पंधाना होते हुए सीधे चित्तौड़गढ़ भुसावल हाईवे से जुड़ जावेगा। जिससे कि खण्डवा शहर एवं पंधाना शहर की सीधे तौर पर चित्तौड़गढ़ भुसावल से कनेक्टीविटी हो जावेगी एवं यातायात सुगम हो जाएगा।साथ ही उक्त मार्ग के निर्माण से राष्ट्रीय राजमार्ग क्र. 347बी बैतुल की ओर, एवं 753 एल जलगांव की ओर राष्ट्रीय राजमार्ग क्र. 347सी से सीधे कनेक्टिविटी हो जाएगी एवं चित्तौड़गढ़ व भुसावल से खण्डवा, बैतुल, जलगांव, ओम्कारेश्वर तथा इंदौर की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों के आवागमन में सुविधा के साथ-साथ समय की भी बचत होगी। उक्त मार्ग के निर्माण उपरांत यातायात बढ़ने की वजह से उक्त मार्ग के मध्य में पड़ने वाले विभिन्न नगरों एवं ग्रामों का आर्थिक विकास भी होगा।➖ *बुरहानपुर शहर में आवागमन की सुविधा हेतु मौजूदा राष्ट्रीय राजमार्ग 753 एल पर झिरी से शाहपुर कान्क्रीट/वाईट टोपिंग कराने की मांग।*सांसद पाटिल ने बताया कि उनके द्वारा पूर्व में पत्र दिनांक 07.08.2024 से मौजुदा बुरहानपुर शहर से गुजरने वाले राजमार्ग (झिरी से शाहपुर) पर बिटुमिन लेयर के स्थान पर कान्क्रीट / वाईट टोपिंग करने का प्रस्ताव आपके कार्यालय को प्रेषित किया गया था।इस संबंध , भा.रा.रा.प्रा. द्वारा मध्यप्रदेश शासन के अनुरोध अनुसार मौजूदा मार्ग का वन टाईम ईम्प्रूवमेंट कार्य कराया जाकर लो.नि.वि मध्यप्रदेश को शीघ्र हस्तांतरित किया जाना है। उक्त क्षेत्र में बुरहानपुर जिले के मुख्य बस स्टेंड एवं कृषि उपज मंडी होने के कारण मार्ग अति व्यस्ततम होता है एवं बोहरा समाज की प्रमुख दरगाह-ए-हकीमी, स्वामी नारायण मंदिर, कुंडी भंडारा, आसिरगढ़ किला व अंकलेश्वर रोड़ के कारण यातायात का काफी दबाव रहता है।इसलिए ये आवश्यक है कि बुरहानपुर शहर में झिरी से शाहपुर पर कान्क्रीट / वाईट टोपिंग एवं सौन्दर्गीकरण कार्य वर्तमान परियोजना के वन टाईम ईम्प्रूवमेंट के तहत किया जाए।➖ *CRIF योजना अंतर्गत सिंगोट-मोरदड़-मांधवा-पाडल्या-सिवल मुख्य जिला मार्ग के पुनर्निर्माण की स्वीकृति देने की मांग की*प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने एक अन्य मांग में खंडवा जिले के अंतर्गत सिंगोट-मोरदड़-मांधवा-पाडल्या-सिवल मुख्य जिला मार्ग जिसकी लंबाई 30 कि.मी. है। जिसकी अनुमानित लागत लगभग राशि रु. 45 करोड़ है। इसका पुनर्निर्माण किए जाने की मांग की।सांसद पाटिल ने बताया की यह महत्वपूर्ण मुख्य जिला मार्ग है। इस मार्ग के पुनर्निर्माण से दो जिलों को क्रमशः खंडवा एवं बुरहानपुर को जोड़ने वाला मार्ग होगा। जिससे मार्ग के एक रेलखंड में आने वाले समस्त ग्रामों को आवागमन सुविधा कृषकों की कृषि उपज बाजार में ले जाने, शिक्षा एवं स्वास्थ्य चिकित्सा आदि की सुविधा होगी।