(खंडवा जावेद एलजी )चइनीज मांजे की बिक्री पर कड़ी कार्रवाई, दुकान संचालकों को दी चेतावनी*खंडवा में आज दिनांक 03/12/2024 को न्यायालय जिला दंडाधिकारी द्वारा प्राप्त निर्देशों के तहत इमलीपुरा क्षेत्र में चाइनीज मांजे की बिक्री पर कड़ी कार्रवाई की गई। इस अभियान के दौरान श्री कादिर खान (पतंगवाले) की दुकान से चाइना निर्मित तीन मांजे के बंडल जब्त किए गए। दुकानदारों को चाइनीज मांजा बेचने के दुष्परिणामों के प्रति सचेत किया गया और भविष्य में ऐसी गतिविधियों से बचने की सख्त हिदायत दी गई।कार्यवाही में नगर निगम के जोन प्रभारियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। इस अभियान में उपस्थित अधिकारियों में जोन प्रभारी श्री जाकिर अहमद, श्री मनीष पंजाबी, श्री धीरज दवे, श्री भुवन श्रीमाली, श्री सखाराम भट, श्री अजय पटेल और श्री नितिन बिवाल शामिल रहे। वार्ड दरोगा श्री रियाज खान और श्री सुभान ने भी अभियान में सहयोग किया।नगर निगम ने चाइनीज मांजे की बिक्री पर प्रतिबंध की सख्त पालना सुनिश्चित करने के लिए यह कार्रवाई की है। चाइनीज मांजा न केवल पर्यावरण के लिए हानिकारक है बल्कि इससे दुर्घटनाओं की संभावनाएं भी बढ़ जाती हैं।

नागरिकों से अपील की गई है कि वे प्रतिबंधित सामग्री का उपयोग न करें और सुरक्षित विकल्प अपनाएं।यदि भविष्य में कोई भी चाइनीज मांजा बेचते हुए पाया गया, तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।