अवैध शराब बिक्री करने वाले 12 आरोपियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही

(जावेद एलजी खण्डवा) दिनांक 03.12.24 03 सट्टा एक्ट के प्रकरण सहित 34 वाहन चालकों के विरुद्ध एम.व्ही. एक्ट के तहत की गई कार्यवाही खंडवा, 03 दिसंबर 2024 पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री महेंद्र तारणेकर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री राजेश रघुवंशी के मार्गदर्शन मे दिनांक 02.12.24 को कुल 07 गिरफ्तारी वारंट, 04 स्थाई वारंट, 10 जमानती वारंट, 18 समंस जिले के विभिन्न थानो के द्वारा अलग-अलग न्यायालय के तामील किये ग दिनांक 02.12.24 को अवैध शराब विक्रेताओ के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए

। थाना मोघटरोड मे आरोपी धीरज गाठे पिता रमेश गाठे उम्र 30 साल निवासी ग्राम टेमीकला थाना मोघट रोड़ के कब्जे से अवैध शराब देशी प्लेन की दो पेटी कीमत 5600 रुपये व 12 पावर कुल कंपनी की बीयर कीमत 1320 रुपये की जप्त की गई। थाना पंधाना मे आरोपी राजू पिता प्रहलाद रेडे जाति मराठा उम्र 45 वर्ष निवासी शिवाजी नगर खण्डवा राजू पिता प्रहलाद रेडे जाति मराठा उम्र 45 वर्ष निवासी शिवाजी नगर खण्डवा घटना स्थल संजय नगर में शराब दुकान के पास सार्वजनिक स्थान खण्डवा के पास से एक देशी मदिरा प्लेन शराब का आधा क्वांटर भरा हुआ तथा एक डिस्पोजल गिलास तथा नमकीन मिक्चर कुल किमती 50 रूपये की जप्त कर कार्यवाही की गई । आरोपियां कुसुमबाई पति सुरेश भील उम्र 40 साल नि. डोंगरगांव के कब्जे से 10 लीटर कच्ची हाथ भट्टी महुआ शराब कीमती 1000 /-रुपये की जप्त की गई। थाना छैगांवमाखन मे आरोपी महेश पिता दगडू जाति बलाही उम्र 32 साल निवासी कोण्डावत के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची हाथ भट्टी महुआ शराब कीमती 600/-रूपये की जप्त की गई। आरोपी राजू पिता प्रेमलाल जाति बलाही उम्र 33 साल निवासी सुरगांव जोशी के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची हाथ भट्टी महुआ शराब कीमती 600 रूपये की विधिवत पंचानो के समक्ष जप्त की गई। आरोपी संदीप पिता मांगीलाल जाति बलाही उम्र 50 साल निवासी आवलिया के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची हाथ भट्टी महुआ शराब कीमती 500 रूपये की जप्त की गई। आरोपियां संगीताबाई पति जितेंद्र जाति बलाही उम्र 32 साल निवासी बिलनखेडा के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची हाथ भट्टी महुआ शराब कीमती 600 रूपये की जप्त की गई। थाना मूँदी मे आरोपी अमित पिता सुनील श्रीवास उम्र 25 साल निवासी ग्राम बीड के कब्जे से 30 क्वार्टर देशी प्लेन शराब कीमती 2100 व 30 क्वार्टर देशी मसाला शराब कीमती 2700 रुपये कुल 60 क्वार्टर कुल कीमती 4800/-रु की जप्त की गई। आरोपी संतोष पिता अशोक राठौर जाति तेली उम्र 38 साल निवासी बीजड के कब्जे से 35 क्वार्टर देशी प्लेन शराब कीमती 3150/-रु की जप्त की गई। उपरोक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। थाना पदमनगर मे आरोपी कांतिलाल पिता जीवन तिरोले जाति कुन्बी पटेल उम्र 46 साल निवासी दरबार गली हरिश किराना दुकान के पास संजय नगर खंडवा के पास से घटना स्थल खुला सार्वजनिक खुला स्थान आम रोड संजय नगर शराब दुकान के पास खण्डवा के पास से एक लाल देशी प्लेन का आधा क्वांटर भरा हुआ तथा एक डिस्पोजल गिलास, तथा चखने का पेकेट जप्त कर कार्यवाही की गई। आरोपी रमजान पिता जुम्मा गवली उम्र 30 साल निवासी जनकी मिल के पीछे इण्डस्ट्रील एरिया खण्डवा घटना स्थल संजयनगर पुलिया के पास खुले सार्वजनिक स्थान खण्डवा के पास से एक देशी सफेद शराब का आधा क्वाटर भरा हुआ, एक डिस्पोजल गिलास, तथा चखना जप्त कर कार्यवाही की गई। आरोपी राजू पिता प्रहलाद रेडे जाति मराठा उम्र 45 वर्ष निवासी शिवाजी नगर खण्डवा घटना स्थल संजय नगर में शराब दुकान के पास सार्वजनिक स्थान खण्डवा के पास से एक देशी मदिरा प्लेन शराब का आधा क्वांटर भरा हुआ तथा एक डिस्पोजल गिलास तथा नमकीन मिक्चर जप्त कर कार्यवाही की गई। थाना छैगांवमाखन मे आरोपी जगदीश पिता तुकाराम वानखेडे जाति बलाही उम्र 60 साल निवासी तोरणी को खुले एवं सार्वजनिक स्थान शराब पीते हुए पकड़ा जिसके कब्जे से आधा देसी प्लेन शराब का क्वाटर एक डिस्पोजल ग्लास जप्त किया गया। उपरोक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 36बी आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। दिनांक 02.12.24 को थाना कोतवाली मे आरोपी ईशाक शेख पिता रसीद उम्र 35 साल जाति मुसलमान निवासी सलुजा कालोनी धर्म कांटे के पास खंडवा के कब्जे से सट्टा अंक लिखी चार पर्ची, एक नीली लीड का पेन व नगदी 460 रूपये जप्त कर कार्यवाही की गई। आरोपी महेन्द्र पिता पूनमचंद वेदी जाति कोरी उम्र 35 साल निवासी बडा आवार संत रेदास वार्ड क्रमांक 10 खंडवा के कब्जे से सट्टा अंक लिखी चार पर्ची, एक कार्बन का टुकडा, एक लीड पेन व नगदी 475 रूपये जप्त कर कार्यवाही की गई। थाना छैगांवमाखन मे आरोपी राहुल पिता मंगल जाति नायक उम्र 20 साल निवासी गोदू किराने के पास संजय नगर खंडवा लोगो से रुपये पैसे का दांव लगाकर अवैध रुप रूपये पैसे लेकर सट्टा पर्ची लिख रहा था जिसके कब्जे से नगदी 250 रूपये, 02 सट्टा अंक लिखी पर्चियाँ व एक नीली स्याही का लीड पेन जप्त किये गये। उपरोक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 4क सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। दिनांक 02.12.24 को जिला खंडवा मे समस्त थाना प्रभारियों द्वारा यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालको के विरुद्ध बिना नंबर प्लेट, तीन सवारी, बिना हेलमेट, सीट बेल्ट ना लगाने वाले तथा अन्य यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले कुल 34 वाहन चालकों के विरुद्ध एम.व्ही. एक्ट के तहत कार्यवाही की गई एवं समन शुल्क 13800/-रुपये वसूल किए गए है। पुलिस अधीक्षक खंडवा द्वारा जिले के समस्त नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई है। थाना मूंदी द्वारा माननीय न्यायालय जेएमएफसी महोदय प्रियंक भारद्वाज पुनासा के प्रकरण क्र. RCT no.425/21 धारा 354, 354(क) भादवि मे जारी स्थाई वारंटी छोटू उर्फ राजपाल पिता अमृतलाल निवासी जामनिया थाना मूंदी को गिरफ्तार कर स्थाई वारंट तामील किया गया। स्थाई वारंटी पर 01 हजार रु का ईनाम घोषित है, स्थाई वारंट तामील करने में सउनि यादव आरक्षक नरेंद्र यादव आरक्षक आलेश की भूमिका रही है। थाना छेगांव माखन द्वारा माननीय न्यायालय जेएमएफसी महोदय श्रीमती ज्योति टेकाम न्यायालय खंडवा प्रकरण क्र. RCT no.603/21 धारा 452.294.323.506.34 भादवि मे जारी स्थाई वारंटी आकाश पिता कैलाश जाति बलाई उम्र 28 साल निवासी सिरसौद हाल इंदौर को गिरफ्तार कर स्थाई वारंट तामील किया गया। स्थाई वारंट तामील करने में सउनि नंदराम वासुरे प्रधान आरक्षक महेश वास्कले आरक्षक आशीष की भूमिका रही है। जिले के विभिन्न थानो मे कुल 34 असामाजिक तत्त्वो के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। धारा 126/135 BNSS के तहत 21 प्रकरणों मे 29 अनावेदकों के विरुद्ध, धारा 129 BNSS के तहत 01 प्रकरण मे 02 अनावेदक के विरुद्ध धारा 170 BNSS के तहत 03 प्रकरण मे 03 अनावेदक के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। जिले में कुल 22 अनावेदकों के विरुद्ध बाउंड ओवर की कार्यवाही कराई गई है।