सद्भावना मंच ने रेल यात्रियों की विभिन्न सुविधाओं को लेकर सौंपा ज्ञापन
खंडवा।। सद्भावना मंच सदस्यों द्वारा मंच संस्थापक प्रमोद जैन की उपस्थिति में खंडवा जंक्शन पर रेल यात्रियों की विभिन्न सुविधाओं को लेकर एक ज्ञापन डीआरएम भुसावल के नाम से उपस्टेशन प्रबंधक श्री नरेंद्र अग्रवाल एवं उपस्टेशन प्रबंधक संजय तिवारी को सौंपा गया। यह जानकारी देते हुए मंच के निर्मल मंगवानी ने बताया कि इस मौके पर श्री जैन ने कहा कि रेलवे परिसर एवं टिकट विंडो तक आवारा पशु घुस जाते हैं
जिससे किसी दिन किसी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता। वहीं जंक्शन पर शासन द्वारा पेयजल एटीएम तो स्थापित करवा दिया गया है किंतु नियमित रूप से इसके संचालित नहीं होने से यात्रियों को सस्ता पेयजल नहीं मिल पाता है। वहीं रेलवे स्टेशन पर पेयजल की बोतलों को भी निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क पर यात्रियों को बेचा जा रहा है। केंद्र शासन द्वारा गरीब तबके के लिए प्रत्येक स्टेशनों पर जनता खाना भोजन की व्यवस्था की गई है किंतु यह भी यात्रियों को नसीब नहीं हो पा रहा हैं। इस अवसर पर संस्थापक प्रमोद जैन, पूर्व डीएसपी आनंद तोमर, सुनील जैन, देवेन्द्र जैन, डॉ. जगदीशचंद्र चौरे, ओम पिल्ले, राधेश्याम शाक्य, निर्मल मंगवानी, एमएम कुरेशी, कैलाशचंद्र शर्मा, सुभाष मीणा आदि उपस्थित थे।