मशाल यात्रा जुलूस में अनुमति की शर्तो का उल्लंघन कर, ज्वलनशील पदार्थ का उपयोग उपेक्षा एवं लापरवाही पूर्वक करने हुई घटना पर आयोजकों के विरूध्द हुआ अपराध पंजीबध्द

(जावेद एलजी ) थाना कोतवाली जिला खंडवा दिनांक 29.11.2024 दिनांक 28.11.24 को राष्ट्रभक्ति वीर युवामंच के आयोजक अशोक पालीवाल एवं संयोजक संकेत जोशी एवं तथा उनके सहयोगियों द्वारा खंडवा में पूर्व में सिमी आंतकियों द्वारा तिहरे हत्याकांड एवं आंतकवाद के विरोध में भाषण एवं शहीद परिवार के सम्मान का अयोजन बडाबम खंडवा पर किया गया था। उसके बाद मशाल जुलूस बडाबम से घण्टाघर तक ‍निकाला गया। जिसकी अनुमति अनुविभागीय अधिकारी खंडवा से प्राप्त की गई थी। मशाल जूलूस में लगभग 600-700 महिला, पुरूष, बच्चे एवं कार्यकर्त्ता सम्मिलित हुए।

मशाल जुलूस समाप्ति के पश्चात आयोजकों द्वारा मशाल बुझाने का इन्तजाम नही किया गया एवं जुलूस में शामिल लोगों द्वारा बेतरतीब तरीके से जलित माशालों को उपेक्षा पूर्वक एक जगह फेंक दिया गया। फेंकी गई मशालों में भरे ज्वलनशील पदार्थ केरोसीन युक्त बुरादा/रार से अचानक रात्रि 11.00 बजे आग भडक गई, जिससे मशाल यात्रा जुलूस में शामिल 25-30 लोग आग से झुलस गए, उसमे से 16 महिला, पुरूष एवं बच्चों का इलाज जिला अस्पताल खंडवा में चल रहा है। इस प्रकार मशाल यात्रा जुलूस के संयोजक संकेत जोशी एवं उनके सहयोगियों द्वारा अनुविभागीय अधिकारी खंडवा से प्राप्त अनुमति की शर्तो का उल्लंघन किया गया एवं उपेक्षा पूर्ण कृत्य कर लापरवाही पूर्वक ज्वलनशील पदार्थ का उपयोग किया गया, जिस कारण आगजनी जैसी घटना घटित हुई है। जिस पर थाना कोतवाली खंडवा पर अपराध क्रमांक 667/2024 धारा 223,125बी,287 भा.न्या.सं. का अपराध आरोपीगण 1. संकेत जोशी 2. कुश पालीवाल 3. गणेश यादव 4. दीपेश हिंगोरानी 5. विशाल पासी 6. अशोक पालीवाल 7. अमित जैन 8. मोनू गौर 9. अनिमेष पालीवाल 10. हर्ष बाथम 11. ‍नितेश राठौर 12. निखिल देवारे 13. शिवम शुक्ल 14. आकाश ठाकुर 15. हर्ष पालीवाल 16. बिटिया यादव 17. सोमेश्वर पालीवाल एवं 18. विनय फूलमाली सभी निवासी खंडवा के विरूध्द कायम कर विवेचना में लिया गया। दिनांक 29.11.2024 को घण्टाघर चौक खंडवा पर हुए मशाल यात्रा जुलूस की समाप्ति के दौरान मशालों को बुझाते समय हुई आगजनी एवं अफरा-तफरी घटना घटित होने पर तत्काल मौके पर मौजूद अति. पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री महेन्द्र तारणेकर व श्री राजेश रघुवंशी एवं अन्य पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा घायलों को जिला अस्पताल खंडवा मे इलाज हेतु पहुचाया गया एवं फायर ब्रिगेड के माध्यम आग पर काबु पाया गया। जिससे बडी दुर्घटना एवं जानमाल का नुकसान होने से बचाया गया। पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय घटना की सूचना पर तत्काल जिला अस्पताल खंडवा पहुचकर घायलों से मिलकर, उनके उचित इलाज हेतु निर्देश दिये।