सशक्त पत्रकार समिति ने अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर निकाली महा रैली बुरहानपुर

जावेद एलजी खंडवा) सशस्त्र पतकार समिति के अन्तर्गत पत्रकारों की विभिन्न लम्बित 10 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष उमेश जंगाले के नेतृत्व में द्वित्तीय वर्ष भी पत्रकारो द्वारा बाईक महारैली निकाली गई जिसमें शहर व‌ ग्रामीण से बड़ी संख्या में पत्रकार शामिल हुए। उक्त रैली गांधी चौक,फूल चौक,कमल तिराहा,सहित विभिन्न मार्गों पर समाजिक संगठनों एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा पंडाल लगाकर रैली का स्वागत किया गया।

इसी कडी में प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन जिला शाखा बुरहानपुर के सभी सदस्यों द्वारा कमल तिराहा पर सशक्त पत्रकार समिति की महारैली का भव्य स्वागत फूलमाला व फूल बरसा कर किया गया एवं मांगे पूरी होने के लिए शूभकामनाऐ प्रेषित की गई। उक्त अवसर पर प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन जिला शाखा बुरहानपुर के सभी पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहे।