जिले में पुलिस अधीक्षक द्वारा ली गई अपराध समीक्षा बैठक
( जावेद एलजी-) खण्डवा दिनांक 27.11.24 खंडवा, 27 नवंबर 2024 पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय द्वारा दिनांक 27.11.24 को पुलिस कंट्रोल रूम खंडवा मे जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों की उपस्थिति के जिले के अपराधों की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई।
अपराध समीक्षा बैठक मे जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री महेंद्र तारणेकर,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री राजेश रघुवंशी, नगर पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव बारंगे, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अनिल सिंह चौहान, एसडीओपी मूँदी श्री रविंद्र बोयट एसडीओपी हरसूद श्री लोकेश ठाकुर,उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्री महेश कुमार दुबे एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री आनंद स्वरूप सोनी सहित जिले के समस्त थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक खंडवा द्वारा जिले के लंबित अपराधों की समीक्षा करते हुए थानों मे लंबित अपराध एवं चालान के शीघ्र निराकरण करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिये। संपत्ति संबंधी अपराधों मे अधिक से अधिक पतारसी कर माल मशरुका की बरामदगी हेतु निर्देश दिये। जिले मे अच्छा कार्य करने वाले थाना प्रभारियों को इनाम की घोषणा की गई। इसी तारतम्य मे थाना प्रभारी मूंदी निरीक्षक राजेंद्र नरवरिया तथा थाना प्रभारी जावर निरीक्षक जी पी वर्मा को थाने में अपराधों के निकले हेतु इनाम की घोषणा की गई। थाना प्रभारी नर्मदानगर उनि सरोज मुवेल को नाबालिग बालिकाओ के लिए दस्तयाबी हेतु इनाम की घोषणा की गई। थाना कार्य में लापरवाही करने वाले थाना प्रभारियों को दण्डित किये जाने की बात कही गई। पुलिस अधीक्षक खंडवा द्वारा जिले में गुंडे एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध एमव्ही एक्ट के तहत चालान करने हेतु थाना प्रभारी यातायात सहित सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिये गये। जिले में बार-बार अपराध करने वाले अपराधियों के विरुद्ध गुंडा एवं निगरानी फाइल खोलने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिये गए। वरिष्ठ कार्यालयों से प्राप्त शिकायतों एवं सीएम हेल्पलाइन के तहत प्राप्त शिकायतों का शीघ्र निराकरण करने हेतु सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को बताया गया। पुलिस अधीक्षक खंडवा द्वारा सभी थाना प्रभारियों को साइबर अपराधों के प्रति आम जनता को जागरूक करने हेतु पब्लिक प्लेस में जाकर जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए, इस कार्य हेतु पंपलेट का वितरण किया गया।, इस कार्य हेतु पंपलेट का वितरण किया गया।