मूंदी व जावर अस्पताल का किया निरीक्षण, बी.एम.ओ. को दिये आवश्यक निर्देश
खण्डवा( जावेद एलजी )22 नवम्बर, 2024 – मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मूंदी व प्रा.स्वा.केन्द्र जावर का निरीक्षण कर चिकित्सकों से कहा कि समय पर अस्पताल में आकर मरीजों का ईलाज किया जावें। साथ ही सभी चिकित्सक व कर्मचारी समय पर आकर कार्य संपादित करें।
उन्होंने खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन.के. सेठिया व खण्ड चिकित्सा अधिकारी मूंदी को निर्देश देते हुए कहा कि अस्पताल में साफ-सफाई नियमित रूप से हो यह सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि 70 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के आयुष्मान कार्ड शत-प्रतिशत बने इसके लिये नियमित रूप से मॉनिटरिंग करें। डॉ. जुगतावत ने ओ.पी.डी. कक्ष, दवाई वितरण, प्रसूता वार्ड का निरीक्षण कर भर्ती मरीजों से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली। इस दौरान आगामी 01 दिसंबर को होने वाले वृहद स्वास्थ्य शिविर की तैयारी के संबंध में बी.एम.ओ. मूंदी को पूर्ण तैयारी करने को कहा, ताकि अधिक से अधिक मरीजों को लाभ मिल सकें। इसी क्रम में उन्होनें खैगांवड़ा, केहलारी स्कूलों में आयरन गोली की उपलब्धता व आर.बी.एस.के. टीम के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण के संबंध में उपस्थित शिक्षकों से भी चर्चा की।