खंडवा के थाना मूंदी क्षेत्र में बांगरदा गाँव के पास दो मोटर साइकिल की आपसी टक्कर हो जाने से घायल हुए दो व्यक्ति
21-11-2024 *वं दो बालिका को डायल-100 एफ आर व्ही ने अस्पताल पहुँचाया* खंडवा के थाना मूंदी क्षेत्र में बांगरदा गाँव के पास दो मोटर साइकिल आपस में टकरा गयी है चार व्यक्ति घायल हो गये है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 21-11-2024 को प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल मूंदी थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया।
डायल-112/100 स्टाफ सउनि मनोज सोनी आरक्षक अमित चौहान एवं पायलेट शादिर खान ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि दो मोटर साइकिल की आपसी टक्कर हो जाने से राजू पिता करण उम्र 22 साल निवासी सरलिया, अशोक पिता दशरथ उम्र 35 साल निवासी रोहणी, राधिका पिता अशोक उम्र 8 साल निवासी रोहणी तथा दीपिका पिता अशोक उम्र 4 साल निवासी रोहणी घायल हो गयी थी। डायल 100 एफ आर व्ही द्वारा घायलों को शासकीय अस्पताल मूंदी पहुँचाया गया।