खंडवा इमलीपुरा शक्कर तालाब स्लाटर हाउस मैं गंदगी का अंबार और सरकारी जमीन पर अवेध अतिक्रमण किया जा रहा है
नगर निगम के अधिकारियों का ध्यान इस और नहीं है बाईपास रोड़ तक लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है और मलबा डलवा कर जानवर बनने का गोडाउन बना रहे हैं नगर निगम तरफ स्वच्छता अभियान चला रहा हैं दूसरी ओर गंदगी की जा रही है बाए पास बनने के बाद वाह से गुजरने वालों को और रेवासियों को गंदगी की बांस आती है कुछ दिन पहले कलेक्टर महोदय ने भी बाईपास रोड का निरीक्षण किया था
अधिकारी कर्मचारियों का ध्यान गंदगी के और नहीं है मार्केट मे आने वाले लोग गंदगी देख कर बड़ा आश्चर्य करते हैं जिसकी मर्जी में आ रहा वहां पर अपने काम को अंजाम दे रहा है नगर निगम प्रशासन को चाहिए कि इस जगह का निरीक्षण किया जाए जिन लोगों द्वारा आसपास की जगह पर अवैध अतिक्रमण किया जा रहा है और गंदगी की जा रही है उस पर कार्रवाई की जाए काई लोगों ने इसके खिलाफ आवेदन दे चुका मगर नेतागिरी में कोई कार्यवाही नहीं हो रही पार्षद महोदय इस जगह का निरक्षण किया संबंधित अधिकारी से बात करने को कहा जल्दी-ही गंदगी को अधिकारियों से मिलकर साफ करवाता हूं