कलेक्टर श्री सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई ‘कुष्ठ रोगी खोज अभियान‘ की बैठक

खण्डवा 20 नवम्बर, 2024 – राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिलें में 2 से 18 दिसंबर 2024 तक कुष्ठ रोगी खोज अभियान चलाया जाएगा। अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला टास्क फोर्स की बैठक बुधवार को कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई

। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि अभियान में सभी विभाग के सहयोग सेें अधिक से अधिक कुष्ठ रोगियों की खोज कर उनका उपचार करेें। उन्होंने कहा कि कुष्ठ रोगियों की प्रसार दर में कमी लाने के लिए जनजागरुकता के लिए शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों को कुष्ठ रोगियों के लक्षण की जानकारी दें और विद्यार्थियों के माध्यम से घर-घर तक कुष्ठ के लक्षणों का संदेश पहुँचाऐं, ताकि सर्वेक्षण दलों को शंकास्पद रोगियों की खोज करने में मदद मिल सकें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत ने कहा कि अभियान का उद्देश्य समाज में छिपे कुष्ठ रोगियों को प्रारम्भिक अवस्था में खोजकर एमडीटी उपचार से जोड़ना हैं, जिससे प्रसारण दर में कमी लाई जा सकें और पीड़ितों को विकृतियों से भी बचाया जा सकें। जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. पर्व तिवारी ने बताया कि अभियान अवधि में सर्वे दल घर-घर जाकर संभावित कुष्ठ रोगिया का पता लगाएगें। उन्होंने विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों की जानकारी भी दी। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. संजीव दीक्षित, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रश्मि कौशल, डॉ. अनिरुद्ध कौशल सहित समिति के सदस्य मौजूद थे।