आयुक्त श्रीमती प्रियंका राजावत ने आज निगम सभागृह में विभिन्न विभागों के मुद्दों पर समीक्षा बैठक की
*केंद्रित विषयों पर निगम आयुक्त ने ली समीक्षा बैठक*निगम । बैठक में नगर निगम के सभी विभागाध्यक्षों और कर्मचारियों की उपस्थिति रही। आयुक्त ने विभिन्न विभागीय कार्यों में सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।*भवन अनुमति पेंडेंसी सुधार पर जोर*आयुक्त ने बताया कि भवन अनुमति पेंडेंसी में नगर निगम खंडवा की स्थिति संतोषजनक नहीं है। उन्होंने एक सप्ताह के भीतर सुधार करने के निर्देश दिए।
*आश्रय स्थल में सुधार और ब्रांडिंग*आयुक्त ने बस स्टैंड और अस्पताल स्थित आश्रय स्थलों में सफाई व्यवस्था सुधारने के लिए स्थायी सफाई कर्मचारी नियुक्त करने के निर्देश दिए। साथ ही, सीपेज की समस्या का समाधान और आश्रय स्थलों की ब्रांडिंग के लिए बैनर लगवाने का आदेश दिया। उन्होंने फुटपाथ पर सोने वालों को आश्रय स्थलों में भेजने के लिए बाजार और राजस्व प्रकोष्ठ के कर्मचारियों को सक्रिय रूप से कार्य करने के लिए कहा।*दिव्यांग भर्ती प्रक्रिया का समाधान*दिव्यांग भर्ती प्रक्रिया में फिफ्थ क्लास की ग्रेडिंग और पर्सेंटेज सिस्टम के कारण हो रही देरी का जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। यह कार्य हाईकोर्ट के आदेशों के तहत प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा।*पेंडेंसी और फायर सेफ्टी पर विशेष निर्देश*1080 आर्किटेक्ट पेंडेंसी को निरस्त करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, अस्पताल, होटल, मॉल, स्कूल, थिएटर, ऑडिटोरियम और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में फायर सेफ्टी की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।*सिटी फाइनेंस पोर्टल और जीआईएस सर्वे*सिटी फाइनेंस पोर्टल पर विभिन्न ग्रांट्स को अपडेट करते हुए 20% से अधिक ग्रोथ सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। जीआईएस सर्वे भुगतान समस्या के कारण रुका हुआ है, जिसे शीघ्र सुलझाने का आदेश दिया।*सिंगल यूज प्लास्टिक पर कार्रवाई*आयुक्त ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर सख्त कार्रवाई जारी रखने और जब्त प्लास्टिक को भंडार शाखा में जमा करने के निर्देश दिए। प्लास्टिक का उपयोग न करने वाले प्रतिष्ठानों को सम्मानित कर उनके प्रतिष्ठानों पर स्टिकर लगाने का भी आदेश दिया।*जन सुनवाई और पेंशन ई-केवाईसी*जन सुनवाई और जन आकांक्षा पोर्टल पर लंबित आवेदनों को शीघ्र निपटाने के निर्देश दिए। पेंशन ई-केवाईसी में फिंगरप्रिंट समस्या का समाधान कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया।*सांसद-विधायक निधि कार्यों को प्राथमिकता*सांसद और विधायक निधि के कार्यों को प्राथमिकता देते हुए शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए।*विसर्जन तालाब का प्रस्ताव*आयुक्त ने सुझाव दिया कि शहर में एक बड़ा कृत्रिम तालाब या 4-5 छोटे कृत्रिम तालाब बनाने के लिए जगह चिन्हित की जाए। इस प्रस्ताव पर कार्यवाही हेतु योजना तैयार करने का निर्देश दिया।*मवेशी समस्या और गौशाला की स्थिति*गौशालाओं में मवेशियों को रखने से मना कर रहे प्रबंधकों से बात कर मवेशियों को वहां भेजने के आदेश दिए। साथ ही, बीमार मवेशियों की स्थिति को देखते हुए व्यवस्था को सुधारने का निर्देश दिया।*अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई*अवैध कॉलोनियों को चिन्हित कर सूची तैयार करने, नोटिस जारी करने और आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।*अन्य महत्वपूर्ण निर्देश*- पिछली एमआईसी बैठक के सभी कार्य पूर्ण करने की रिपोर्ट प्रस्तुत करें।आयुक्त ने कहा कि अब प्रतिदिन विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी ताकि कार्यों की प्रगति सुनिश्चित हो सके।