18 नवंबर 2024 आयुक्त महोदया ने किया आश्रय स्थलों का निरीक्षण सुधार के दिए सख्त निर्देश नगर निगम आयुक्त श्रीमती प्रियंका राजावत ने आज दिनांक 18 नवंबर 2024 को शहर के प्रमुख आश्रय स्थलों—हॉस्पिटल आश्रय स्थल और गोशाला आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने दोनों स्थलों पर सफाई, मरम्मत और सुविधाओं की कमी को लेकर नाराजगी जताई और तुरंत सुधार के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।_हॉस्पिटल आश्रय स्थल में मिली गंदगी_निरीक्षण में पाया गया कि हॉस्पिटल आश्रय स्थल में सफाई की स्थिति बेहद खराब थी। • दीवारों पर बारिश के कारण रिसाव की वजह से गंदगी फैल गई थी। आयुक्त महोदया ने तत्काल मरम्मत का कार्य शुरू करने का आदेश दिया। • शौचालय भी साफ नहीं थे, जिससे वहां रहने वालों को कठिनाई हो रही थी। आयुक्त ने इनकी नियमित सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।_गोशाला आश्रय स्थल की समस्याएं_गोशाला आश्रय स्थल में भी दीवारों पर बारिश के पानी का रिसाव पाया गया। आयुक्त महोदया ने इसे तुरंत ठीक करवाने के निर्देश दिए ताकि वहां रहने वाले लोगों को परेशानी न हो।_सुविधाओं की कमी को पूरा करने के निर्देश_दोनों आश्रय स्थलों में बुनियादी सुविधाओं की कमी पाई गई। आयुक्त महोदया ने सिटी मिशन मैनेजर को निर्देश दिया कि: • बेड, गद्दे, कम्बल और बेडशीट जैसी जरूरतों की सूची तैयार करें। • इस संबंध में तुरंत डिमांड बनाकर आवश्यक सामग्री की आपूर्ति सुनिश्चित करें।_वेंटिलेशन और सफाई पर जोर_निरीक्षण में यह भी पाया गया कि दोनों आश्रय स्थलों में वेंटिलेशन की समस्या है, जिससे अंदर घुटन महसूस होती है। • खिड़कियों को दिन में खुला रखने और मच्छरजाली लगाने के निर्देश दिए गए। • शौचालयों की सफाई के लिए स्वीपर की तैनाती करने का आदेश दिया गया।_स्थानीय निवासियों की सुविधा सर्वोपरि_आयुक्त महोदया ने आश्रय स्थलों में रह रहे लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लिया और अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी आवश्यक कार्य प्राथमिकता से पूरे किए जाएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि स्वच्छता और मूलभूत सुविधाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।निरीक्षण के दौरान निगम के संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे। आयुक्त महोदया ने कहा कि आश्रय स्थलों का उद्देश्य जरूरतमंदों को राहत देना है और इस उद्देश्य में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए।