चेंबर ऑफ कॉमर्स की साधारण सभा और दीवाली मिलन समारोह
* 6 को*खंडवा। पूर्व निमाड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की साधारण सभा 6 नवम्बर बुधवार शाम 7.30 बजे से श्री अग्रसेन भवन घंटाघर पर होगी। द्वितीय सत्र में दीवाली मिलन समारोह होगा।चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव संतोष गुप्ता और प्रवक्ता कमल नागपाल एवं नारायण बाहेती ने बताया

कि समारोह के मुख्य अतिथि खंडवा सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल होंगे। विशेष अतिथि के रूप में नगर निगम महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव और विधायक श्रीमती कंचन मुकेश तनवे कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगी। अध्यक्षता भाजपा अध्यक्ष श्री सेवादास पटेल करेंगे।कोरम के अभाव में सभा निर्धारित समय के 10 मिनट उपरांत प्रारंभ होगी।विगत सभा की कार्यवाही का वाचन किया जाएगा।नए सदस्यों की जानकारी दी जाएगी और उनका स्वागत किया जाएगा।अन्य विषय अध्यक्ष की अनुमति से उठाए जा सकेंगे।पूर्व निमाड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज प्रतिवर्ष दीवाली मिलन समारोह आयोजित करता है।समस्त व्यवसायिक संस्थाओं के प्रतिनिधि इसमें शामिल होकर परस्पर शुभकामनाएं विनिमय करते हैं।इस वर्ष भी बुधवार शाम होने वाले कार्यक्रम में दीवाली मिलन समारोह के पश्चात अन्नकूट प्रसादी का आयोजन होगा।चेंबर अध्यक्ष सुनील बंसल,सचिव संतोष गुप्ता और कोषाध्यक्ष गोवर्धन गोलानी ने संस्था से जुड़े सभी व्यापारियों और उद्योगपतियों से साधारण सभा और दीवाली मिलन समारोह में शामिल होने की अपील की है।