किशोर दा के जन्म दिवस पर प्यार बांटते चलो संगीत निशा का हुआ आयोजन, द रैन ड्राप वॉइस आफ छत्तीसगढ़ के सदस्यों ने गीतों की दी प्रस्तुति, खंडवा ।

देश के महान गायक हरफनमौला कलाकार खंडवा वाले किशोर दा का जन्मदिवस तीन दिनों तक खंडवा में गौरव दिवस के रूप में मनाया गया, पूरे देश भर से किशोर प्रेमी एवं संगीत प्रेमियों ने आकर खंडवा में किशोर दा के जन्म उत्सव पर गीतों के माध्यम से उन्हें याद किया समाजसेवी किशोर प्रेमी सुनील जैन ने बताया कि मुंबई, कोलकाता,बनारस,इंदौर, खरगोन, राजकोट, जलगांव से बड़ी संख्या में किशोर प्रेमी खंडवा पहुंचे किशोर दा के जन्मोत्सव पर अमर गीत प्यार बांटते चलो की भावना लेकर लाईव बैंड के साथ माणिक्य स्मारक के सभागार में दुर्ग छत्तीसगढ़ की संस्था द रेन ड्रॉप,दुर्ग एवम वॉइस ऑफ छत्तीसगढ़ से भी पूरे 14 लोगों की संगीत टीम खंडवा पहुंची जिसका नेतृत्व अनिल बल्लेवार,कमलेश राजा, सत्या पांडे,सुरेखा मदनाल,राजेश जैन सराफ,विनायक राव ने करते हुए किशोर दा के पुश्तैनी मकान के पास माणिक्य वाचनालय में किशोर दा के गाये गीतों की शानदार प्रस्तुति दी मुसाफिर हूं यारों ना घर है नाठिकाना,चलते-चलते,पल पल दिल के पास, मैं हूं डॉन, लोग कहते हैं मैं शराबी हूं,मेरे नैना सावन भादो जैसे शानदार गीतों की प्रस्तुति देकर किशोर दा का जन्मोत्सव मनाया, छत्तीसगढ़ की संस्था द रेन ड्रॉप दुर्ग वॉइस ऑफ छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में लगभग 12000 सदस्यों के साथ यह संस्था गतिशील हैं। संस्था के राजेश जैन ने बताया कि हम अलग-अलग सदस्य को आते रहते हैं लेकिन पूरी टीम पहली बार खंडवा पहुंची है इस टीम के द्वारा किशोर दा के जन्मदिवस पर खंडवा में माणिक्य स्मारक वाचनालय में किशोर दा को उनके गीत सुनाकर उन्हें याद किया गया।

टीम में सूत्रधार अदिप्ति चक्रवर्ती एंकर, राजेश जैन सराफ सूत्रधार एंकर गायक तपन चक्रवर्ती, ए.माधव राव,महेंद्र गर्ग,संजय भरने,रमेश घाटे,मो.रफीक,हेमंत साहू,विक्रम ठाकुर,लता बर्मन,रश्मि घाटे और संगीत पक्ष में कबींद्र बर्मन आक्टोपेड,रतन बारीक की बोर्ड,ज्ञान हैंडसोनिक एवम ढोकल,बी जोसेफ गिटार शामिल थे।कार्यक्रम में खंडवा खंडवा के समाजसेवी व किशोर प्रेमी सुनील जैन संजय पंचोलिया का काफी सहयोग रहा, आयोजित कार्यक्रम में खंडवा कलेक्टर अनूप कुमार सिंह, संजय पंचोलिया सुनील जैन देवेंद्र जैन जगदीश चंद्र चोरे आनंद जोशी कमल नागपाल कैलाश शर्मा चंद्रशेखर मिश्रा एवम शहर के गणमान्य नागरिकों एवम सुधि श्रोताओं ने उपस्थित रहकर दुर्ग भिलाई से आए किशोर दा के मुरीद संगीत साधकों की हौसला आफजाई करते हुए आयोजन को सराहा।