नवरात्रि पर्व के दौरान खंडवा विधायक ने माथनी स्कूल पहुंचकर कन्या पूजन कर निशुल्क साइकिल का वितरण किया
खंडवा ।। सभी बच्चे पढ़कर परिवार के साथ ही देश प्रदेश के विकास में सहभागी बने इस हेतु केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा निशुल्क शिक्षा शासकीय स्कूलों में प्रदान की जा रही है, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत सभी बेटियों के लिए निशुल्क शिक्षा के साथ पाठ्यपुस्तिका ड्रेस एवं साइकिल का वितरण भी किया जा रहा है, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि प्रदेश की मोहन यादव सरकार द्वारा सभी शासकीय स्कूलों में निशुल्क शिक्षा के साथ पाठ्यपुस्तिका स्कूल ड्रेस के साथ ही गांवो से शहर में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए निशुल्क साइकिल भी प्रदान की जा रही है

, नवरात्रि पर्व के दौरान खंडवा विधान सभा की शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल माथनी में नवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर खंडवा विधायक कंचन मुकेश तनवे के मुख्य आतिथ्य में कन्या भोज के साथ ही संस्था में अध्ययनरत विद्यार्थियों को शासन द्वारा प्रदत्त साइकिलो का वितरण किया गया , इस दौरान बच्चों को पढ़ाई के लिए बनाई गई सुसज्जित लाइब्रेरी का अवलोकन विधायक कंचन तनवे द्वारा किया गया एवं छात्राओं से पढ़ाई को लेकर चर्चा भी की गई, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक कंचन तनवे ने कहा कि बच्चे छात्र छात्राएं हमारे देश का भविष्य है हमारी सरकार द्वारा बच्चों को निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराई जा रही है, बड़ी प्राइवेट स्कूलों के तर्ज पर सरकार ने सी एम राइज स्कूल खोले हें , अच्छी शिक्षा के साथ सभी प्रकार की सुविधा निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है, वही दो-तीन किलोमीटर से आने वाले बच्चों के लिए निशुल्क साइकिल भी सरकार द्वारा प्रदान की जा रही है, सभी बच्चे मन लगाकर पढ़ाई कर अपने परिवार और स्कूल का नाम रोशन करें, कार्यक्रम मे खंडवा विधायक श्रीमति कंचन मुकेश तनवे ने जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पिंकी सुदेश वानखेड़े, विधायक प्रतिनिधि मुकेश तनवे ने कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं को निशुल्क साइकिल का वितरण भी किया, कार्यक्रम में बाबा दुर्गानंद,सुनील जैन, अशोक दशोरे,लोकेंद्र सिंह गौड, नानूराम मांडले, सुदेश वानखेडे पुणा शंकर पटेल पालकगण एवम क्षेत्र के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।