नवरात्रि पर्व गरबा महोत्सव का शानदार आयोजन पूनमचंद गुप्ता वोकेशनल महाविद्यालय में संपन्न
महाविद्यालय के छात्र छात्रों ने किया मां की आराधना के लिए संस्कृति अनुरूप गरबा,खंडवा।। नवरात्रि पर्व पर मंगलवार रात्रि में पूनमचंद गुप्ता वोकेशनल महाविद्यालय में 9 अक्टूबर बुधवार को गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती भावना विजय शाह पूर्व महापौर नगर निगम खंडवा एवम विशेष अतिथि श्रीमती पूजा गुप्ता , संस्था निदेशक उपस्थित रही, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि गरबा महोत्सव के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा मां दुर्गा की पूजा एवम आराधना की गई,तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ एवम स्मृति चिन्ह देकर किया गया
। संस्था प्राचार्य डॉ दीपेश उपाध्याय ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। संस्था प्रबंधक सतीश पटेल द्वारा संस्था निदेशक श्रीमति पूजा गुप्ता का स्वागत किया गया। प्राचार्य डॉ दीपेश उपाध्याय द्वारा स्वागत उदबोधन में सभी अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया, महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा शानदार गरबो की प्रस्तुति दी गई, मुख्य अतिथि श्रीमति भावना विजय शाह ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को उत्साहित करते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी ही सभ्यता एवं संस्कृति की वाहक है और हमे अपनी इस विरासत को संभालना है एवं आगे बढ़ाना है। श्रीमति सुंदरबाई गुप्ता कन्या स्कूल की प्राचार्या डॉ वंदना तिवारी ने संस्था की ओर से अतिथियों का स्वागत एवम संबोधित किया । संस्था निदेशक श्रीमति पूजा गुप्ता जी द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।इस अवसर पर पार्षद अनिल वर्मा , समाजसेवी सुनील जैन, अरविंद कुमार नितिन कुमार स्कूल की प्राचार्य श्रीमति जसमीत कौर साहनी एवम ब. ई सुभाष स्कूल के प्राचार्य डी एस तोमर भी उपस्थित रहे।स्वागत कार्यक्रम के बाद विद्यार्थियों द्वारा गरबो के भजनों पर पर आकर्षक प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक अमित शर्मा द्वारा किया गया कार्यक्रम के अन्त में माताजी की आरती से कार्यक्रम का समापन किया।