चौकी रोशनी में 5 वर्ष की नाबालिक बालिका का अपहरण करने वाले आरोपी से 12 घंटे में बालिका को किया दस्तयाब एवं आरोपी को किया गिरफ्तार

थाना खालवा में 4 /8 /24 को फरियादी निवासी लंगोटी ने चौकी रोशनी उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि कल दिनांक 3/ 8 / 2024 समय करीब 5:00 बजे उसकी लड़की उम्र 6 वर्ष को ग्राम लंगोटी का नंदराम कोरकू घर से चॉकलेट खिलाने का बोलकर बहला फुसलाकर ले गया है जिसे काफी तलाश करने पर भी कोई पता नहीं चला उक्त रिपोर्ट पर खाना खालवा पर अपराध क्रमांक 362/2024 धारा 137 (२) BNS का अपराध पंजीबद द कर विवेचना में लिया गया


पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय के निर्देशन में एवं अत्यधिक पुलिस अधीक्षक ग्रामीण खंडवा श्री राजेश रघुवंशी वह एसडीओपी हरसूद श्री लोकेंद्र सिंह वह चौकी प्रभारी द्वारा अपहर्ता नाबालिक उम्र 5 वर्ष को पूरी रात खेतो वह आसपास के गांव में तलाश किया जो बालिका वह आरोपी ग्राम दगड़कोटा मे मिले बालिका के कथन महिला पुलिस अधिकारी से कराए गए जिसने बताया कि आरोपी नंदराम उसे अपहरण कर दगड़ खेड़ा ले गया और उसके साथ छोडछाड के प्रकरण में आरोपी के विरुद्ध विरुद्ध धारा 7 4 /7 5/ 9 6 BNS एवं 7/8 पोक्सो एक्ट बढ़ाई गई
सरहनी भूमिका थाना खालवा के थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार राठौर चौकी प्रभारी रोशनी उप निरीक्षक राजेंद्र सोलंकी उप निरीक्षक लीला बघेल प्रधान आरक्षक शिव शंकर उपाध्याय अखिलेश यादव और अजीत और भगवान और गौरी दीक्षित और गौरी शर्मा एवं महिला आरक्षक ज्योति थाना खालवा की महत्वपूर्ण भूमिका रही