विद्या भारती, अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान मालवा के मार्गदर्शन में आयोजित खेल प्रतियोगिता का हुआ शानदार समापन,

प्रतियोगिता में महाकौशल प्रथम, छत्तीसगढ़ दूसरे एवं तीसरे स्थान पर मध्य भारत रहा,अतिथि के रूप में शामिल मंत्री और महापौर ने खिलाड़ियों को कियासम्मानित,खंडवा ।। अच्छी शिक्षा के साथ छात्र-छात्राओं के जीवन में खेल भी महत्वपूर्ण है

जिसके चलते उनका स्वास्थ्य ठीक रहता है और पढ़ाई मन लगाकर होती है, विद्या भारती,अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान मालवा के मार्गदर्शन में स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कल्याणगंज खण्डवा में विद्यालय में विगत चार दिनों से चल रहे 35 वां क्षेत्रीय खेलकूद समारोह का रविवार को समापन हुआ, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि दादाजी की नगरी खंडवा में मध्य भारत,महाकौशल, छत्तीसगढ़ व मालवा कि खेल प्रतियोगिता के समापन पर पर मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री डॉक्टर कुंवर विजय शाह, शहर की महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव, साथ ही विधायक प्रतिनिधि मुकेश तनवे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए वही विशेष अतिथि के रूप में भालचन्द्र रावले विद्या भारती मध्य क्षेत्र संगठन मंत्री उपस्थित हुए, कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रकाश धनगर प्रांतीय सचिव ने की, कार्यक्रम में अतिथि रहे मंत्री श्री शाह ने उपस्थित चारो प्रान्तों से आये खिलाड़ियों से कहा कि आप एक विद्यार्थी के साथ एक अच्छे खिलाड़ी भी हो, किसी भी खेल को खेल भावना से खेलना बड़ी बात है अच्छा विद्यार्थी खेल खेलता है वह एक अच्छा खिलाड़ी है, अच्छी शिक्षा अध्ययन के साथ स्वास्थ्य के लिए खेल भी आवश्यक है और आप पढ़ते भी हो व खेलते भी हो,साथ ही मंत्री श्री शाह ने बालिकाओं के लिये खण्डवा जिले में स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स की भी बात कही और विस्तार से उसकी विशेषता भी बताई, इसी तरह कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रकाश धनगर ने भी भैया बहिनो से कहा कि आप भविष्य में किसी भी क्षेत्र में जाओ तो हमेशा खिलाड़ी भावना का ध्यान रखने की बात कही, इसी भावना के कारण जीवन मे अनुशासन बना रहता है, सुनील जैन ने बताया कि आयोजित इस चार प्रान्तों की एथलेटिक्स प्रतियोगिता में महाकौशल ने 34 गोल्ड मैडल, 28 सिल्वर,17 कांस्य के साथ 311 अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, दूसरे स्थान पर छत्तीसगढ़ जिसने गोल्ड मेडल 26,सिल्वर 34,कांस्य मेडल 24 के साथ 277 अंक प्राप्त किया इसी तरह तृतीय स्थान पर मध्य भारत जिसने गोल्ड 15, सिल्वर 20, और कांस्य मैडल 16 के साथ 165 अंक प्राप्त किये इसी तरह मालवा ने गोल्ड 9,सिल्वर 8 कांस्य मेडल 24 के साथ 98 अंक प्राप्त किये,विजेता टीमो को अतिथियों के द्वारा मैडल व कप प्रदान किये गये साथ ही सभी खिलाड़ियों के लिए उज्जवल भविष्य की कामना भी की, इस अवसर पर मध्य क्षेत्र के खेल प्रमुख भास्कर बड़नेरकर, कैलाश धनगर,मनमोहन उपाध्याय, संजय बैरागी, विभाग समन्वयक सत्यनारायण लवंशी ,विद्यालय समिति के रविन्द्र बंसल,कोषाध्यक्ष ओम दशोरे, भूपेंद्र जी चौहान, विमल खंडेलवाल, भावेश बिल्लोरे, सुनील जैन, श्रीराम पटेल सहित पांचों विद्यालय के प्राचार्य, प्रधानाचार्य व आचार्य दीदी उपस्थित थे।