वस्त्र विक्रेता संघ की कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न, कई विषयों पर चर्चा खंडवा।वस्त्र विक्रेता संघ जल्द ही दीपावली,ईद,गुरु पर्व मिलन समारोह आयोजित करेगा

*वस्त्र विक्रेता संघ की कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न, कई विषयों पर चर्चा*खंडवा।वस्त्र विक्रेता संघ जल्द ही दीपावली,ईद,गुरु पर्व मिलन समारोह आयोजित करेगा।इस कार्यक्रम में संस्था में पंजीकृत समस्त सदस्य शामिल होकर परस्पर शुभकामनाओं का विनिमय करेंगे।वस्त्र विक्रेता संघ के प्रवक्ता मुदित जेतली ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था की कार्यकारिणी बैठक बुरहानपुर रोड स्थित एक होटल के सभागृह में संपन्न हुई

, बैठक की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष गणेश गुरबाणी ने की।इस कार्यकारिणी बैठक में अनेक मुद्दों पर चर्चा की गई। 23 नवंबर को उक्त कार्यक्रम आयोजित करने पर सहमति बनी।इसमें पूर्व निमाड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।इस बैठक में उपाध्यक्ष कमल नागपाल ने सुझाव दिया कि अपनी जिंदगी का काफी लंबा समय वस्त्र व्यवसाय को समर्पित करने वाले संस्था के वयोवृद्ध सदस्यों का शाल श्रीफल से सम्मान भी किया जाना चाहिए,जिस पर सभी ने आगामी आयोजन में इसे करने पर सहमति व्यक्त की। बैठक में संरक्षक मोहन दीवान, सलाहकार देवेंद्र बजाज,बशीर मलिक,अध्यक्ष गणेश गुरबाणी,सचिव एम यूनुस,कोषाध्यक्ष राजीव बाहेती,उपाध्यक्ष रवि शाह, उपाध्यक्ष कमल नागपाल,नरेंद्र शाह,महेश शादीजा,अखिलेश वर्मा,संजय चंचलानी,पराग शाह,संतोष मंगवानी,शैलेंद्र डोडिया,महेश शादीजा,दिनेश वर्मा,भरत जेठवानी,हितेश शाह,हनी छाबड़ा और प्रवक्ता मुदित जेतली आदि उपस्थित रहे।बैठक के समापन से पूर्व दो मिनट का मौन रखकर संस्था के विशेष सलाहकार और पूर्व अध्यक्ष श्री रामचंद्र सहजवानी के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।