स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत एसएन कॉलेज में स्वच्छता और व्यक्तिगत स्वच्छता पर कार्यशाला का आयोजन
***स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिनांक 27 सितंबर 2024 को एसएन कॉलेज में एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों को व्यक्तिगत स्वच्छता और स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूक करना था
। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई, जिसके बाद चिकित्सा क्षेत्र के विशेषज्ञों ने छात्रों को व्यक्तिगत स्वच्छता और स्वच्छता से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी।नंदकुमार सिंह चौहान शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता महोदय डॉ. संजय कुमार दादू, सामुदायिक चिकित्सा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अनंत टी. पवार, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सपना महेशराम, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रियंका बोरदिया, और सामुदायिक चिकित्सा विभाग के श्री नितिन नायक एवं सुश्री माया बैगा ने इस कार्यक्रम में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने छात्रों को व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखने के विभिन्न तरीकों, जैसे नियमित हाथ धोने, स्वच्छ पेयजल और साफ-सफाई की आदतों के बारे में बताया। इसके बाद नगर निगम की आईईसी टीम ने डीटीडीसी गेम के माध्यम से छात्रों को चार-बिन प्रणाली (गीला कचरा, सूखा कचरा, घरेलू हानिकारक कचरा और ई-वेस्ट) के बारे में विस्तार से समझाया
इस गतिविधि में छात्रों की भागीदारी अत्यधिक उत्साही रही, और विजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थितों ने स्वच्छता की शपथ ली, जिसमें व्यक्तिगत और सामुदायिक स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लिया गया। इस कार्यशाला में नगर निगम से झोन प्रभारी भुवन श्रीमाली, अजय पटेल और आईईसी टीम के सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे। यह कार्यशाला स्वच्छता ही सेवा अभियान के प्रति जागरूकता फैलाने और समाज में स्वच्छता की आदतों को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक सफल प्रयास रही।