खंडवा,पुलिस अधीक्षक का एक और नवाचार,गणेश उत्सव झांकी चल समारोह निकालने वाले तिन आयोजको को नगद इनाम से किया पुरस्कृत
,पुलिस कंट्रोल रूम मे झांकी चल समारोह के आयोजकों को पुलिस अधीक्षक व्दारा किया गया पुरस्कृत..
. खंडवा जिले में जब से पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय आए हैं तब से उनका नवाचार देखने को मिल रहा है, इस वर्ष शहर में हिन्दू समुदाय व्दारा प्रति वर्ष की भाती अनंत गणेश चतुर्दशी के अवसर पर गणेश मंण्डल एवं झांकी चल समारोह का आयोजन किया गया था,चल समारोह में निकलने वाली झांकियों के लिए सामाजिक एवं व्यापारिक संगठ व्दारा , प्रथम, व्दितीय , तृतीय, स्तर की झांकियों को नगद राशि से पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की गई थी, जिस पर पुलिस कंट्रोल रुम खडवा के सभाग्रह मे पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने शहर के प्रमुख गणेश मंण्डल एवं झांकी आयोजकों के प्रमुखों की बैठक बुलाकर उन्हें अनंत गणेश चतुर्दशी के अवसर पर शांति एवं सौहार्द पूर्वक गणेश प्रतिमा तथा सुन्दर मनमोहक झांकियां निकालने पर बधाई दी, जिसमें प्रथम पुरस्कार जय अम्बे चौक थाना कोतवाली की झांकी चन्द्रयान 03 पर आधारित को 1100 हजार रुपए से पुरस्कृत किया, दुसरा ईनाम दुबे कालोनी थाना पदमनगर भगतसिंह के जिवन पर आधारित झांकी को 7100 रुपए से नगद पुरस्कृत किया, वहीं तिसरे स्थान पर छत्रपति शिवाजी शिवाजी नगर की झांकी को नगद 5100 सौ रुपए से पुरस्कृत किया, इस नवाचार से पुलिस अधीक्षक मनोज राय की सभी ने प्रशंसा कर बधाई दी, इस अवसर पर सीएसपी महेंद्र ताणेकर, उप पुलिस अधीक्षक यातायात आंनद स्वरूप सोनी, सहित शहर के प्रमुख गणमान्य नागरिक गणेश मंडल और झांकियों के प्रमुख उपस्थित थे,