बुरहानपुर समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणीय मानव सेवा संस्था द्वारा पितृपक्ष में प्रताप पुरा स्थित गौशाला जाकर संस्था के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने गायों को चारा खिलाया
।उक्त अवसर पर अध्यक्ष अरुण जोशी ने बताया कि श्राद्ध पक्ष को पितृ पक्ष भी कहते हैं ।अपने पर्वजो को सच्ची श्रद्धा के साथ याद किया जाता है ।श्राद्ध पक्ष में गरीबो को कपड़ो का वितरण करना , गरीबो को भोजन करवाना , गायों को हरा चारा खिलाना श्राद्ध पक्ष में करने से पूर्वजो की आत्मा को शांति मिलती है ऐसा शास्त्रों का मत है । श्राद्ध पक्ष चलते हमने आज गायों को चारा खिलाया उक्त अवसर पर संस्थापक उषा अग्रवाल, संरक्षक सुनिल सलूजा, सचिव किर्ती मेहता, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र सोनी, पूर्व अध्यक्ष प्रेमलता सांकले सदस्य देवचंद शर्मा, ओमप्रकाश गुप्ता,संगीता गुप्ता, डाक्टर अशोक गुप्ता सहित गौशाला के सदस्य उपस्थित थे।उक्त जानकारी मिडिया प्रभारी अताउल्लाह खान द्वारा दी गई