सद्भावना के आमने-सामने में आए भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी।*

* खंडवा,सद्भावना मंच के कार्यक्रम में भारतीय किसान संघ के प्रदेश महामंत्री धरमचंद पटेल, जिला अध्यक्ष राधेश्याम चाचरिया, जिला महामंत्री सुभाष पटेल, तथा खंडवा एवं पंधाना तहसील के अध्यक्ष मंच के आमने-सामने कार्यक्रम में आए। इसमें उन्होंने बताया कल हुए किसान आंदोलन में 2000 ट्रैक्टरों के साथ भारी संख्या में किसानो ने भाग लिया

। उन्होंने अपने प्रमुख मांगों के बारे में जिसमें सोयाबीन का समर्थन मूल्य ₹8200 प्रति क्विंटल करने कपास का समर्थन मूल्य 10000 करने तथा अन्य फसलों के समर्थन मूल्य तथा अन्य मांगों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि सरकार यदि हमारी मांगों पर ध्यान नहीं देगी तो आगे रेल रोको आंदोलन भी किया जाएगा। कल खंडवा जैसा सफल किसान आंदोलन प्रदेश के 56 जिलों अपनी मांगों के लिए किया गया। मंच सदस्यों ने उनसे जैविक खेती के बारे में उनके साथ ही उपभोक्ताओं की समस्याओं के बारे में अपने भी सुझाव देते हुए चर्चा की

।कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थापक प्रमोद जैन ने की। संस्था की ओर से प्रदेश महामंत्री धरमचंद पटेल, जिला अध्यक्ष राधेश्याम चाचरिया, जिला महामंत्री सुभाष पटेल, तथा खंडवा एवं पंधाना तहसील के अध्यक्षों का स्वागत साल श्रीफल मोती माला से किया। इस अवसर पर मंच संस्थापक प्रमोद जैन, पूर्व डीएसपी आनंद तोमर, पूर्व अधीक्षक सुरेंद्र गीते, मलखंब के राष्ट्रीय प्रशिक्षक दयाराम पटेल, गणेश भावसार योगेश गुजराती, एन के दवे, डॉ एम एम कुरैशी, अशोक परवानी, राधेश्याम शाक्य, महेश मूलचंदानी, त्रिलोक चौधरी, अर्जुन बुंदेला, सुभाष मीणा, सहित अन्य किसान नेता मौजूद थे।