जश्न ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर नागपुर की कर्मठ समाज सेविका श्री मती निशा खान की ओर से बिजली घर और मीठा नीम दरगाह पर जरूरत मंद लोगों में नाश्ता और मिठाई के पैकेट बांटे गए नागपुर

और पूरे देश में जश्न ईद मिलादुन्नबी का त्योहार बहोत ही धूमधाम से और शांति पूर्व मनाया गया*.. *इस मौके पर हिंदू मुस्लमान की भाइचारे और एकता की मिसाल देखने को मिली*…जमाते हिंद की ओर से पूरे नागपूर में कई जगह blood डोनेशन कैम्प के कार्यक्रम हुए.. कई लोगों ने इसमे ब्लड डोनेट किया.

.. *इस अवसर पर पुरे नागपूर को कई मुस्लिम धार्मिक झलकियों से रोशनाई से दुल्हन जैसा सजाया जाता है**दुआ करते है कि इस तरह हमारे बीच हर धर्मिक त्यौहार में एकता और भाईचारा बना रहे*#समाज सेविका #निशा खान ..