सद्भावना मंच ने कलेक्टर से चर्चा कर दिया ज्ञापन।*

* खंडवा, शहर एवं जिले की विभिन्न समस्याओं एवं विकाश को लेकर कलेक्टर अनूप कुमार सिंह को सद्भावना मंच ने ज्ञापन दिया। तथा उनसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा चर्चा की। कलेक्टर से जल समस्या, सड़कों के दुर्दशा, बिजली की समस्या, आवारा पशु, ट्रैफिक एवं विशेष रूप से ओवर ब्रिज के गड्ढे एवं दुर्दशा को लेकर चर्चा की। कलेक्टर ने सभी बातों को ध्यान से सुना तथा समस्याओं को हल करने के लिए आश्वस्त किया। सद्भावना मंच ने ज्ञापन प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर मंच संस्थापक प्रमोद जैन, पूर्व डीएसपी आनंद तोमर, पूर्व अधीक्षक सुरेंद्र गीते, नेता प्रतिपक्ष मुल्लू राठौर, प्रवक्ता सुनील जैन, गणेश भावसार, डॉ एम एम कुरैशी,एन के दवे, देवेंद्र जैन, ललित चौरे, सुभाष मीणा सहित अन्य मौजूद थे।