प्रदेश के सभी 89 जनजातीय विकासखंडो में 100 सीटर मैट्रिक छात्रावास बनाए जायेंगे – मुख्यमंत्री डॉ. यादव खालवा में बनाया जाएगा नया कॉलेज

भवनशासकीय महाविद्यालय हरसूद के लिए निःशुल्क बस सुविधा का किया लोकार्पणविदेश में उच्च शिक्षा के लिए चयनित जिले के श्री आशाराम का मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किया सम्मानआकांक्षा योजना में प्रदेश के पांच नगरों में राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं के लिए कोचिंग की व्यवस्थाजिले के खालवा में आयोजित जनजातीय छात्र प्रोत्साहन एवं सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री डॉ यादव ने किया संबोधितखण्डवा 8 सितम्बर, 2024 – प्रदेश के सभी 89 जनजातीय विकासखंडो में 100 सीटर मैट्रिक छात्रावास बनाए जाएंगे और सभी छात्रावासों में एक-एक रोटी बनाने की मशीन भी दी जाएगी।

विद्यार्थियों के लिए खालवा में नया कॉलेज भवन बनाया जाएगा। यह घोषणा प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को खंडवा जिले के खालवा में आयोजित जनजाति छात्र प्रोत्साहन एवं सम्मान समारोह में की। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम सेल्दामाल में परीक्षण कर बालिका खेल परिसर बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गरीब आदिवासी विद्यार्थियों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में हर संभव प्रयास कर रही है एवं विद्यार्थियों के साथ कदम से कदम मिलाकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि हर वर्ग के व्यक्तियों के सपनों को पूरा करने का कार्य प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है। अगर आदिवासी बेटे बेटियां डॉक्टर, इंजीनियर एवं उच्च शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं तो उसकी फीस सरकार द्वारा भरी जाएगी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसानों को सम्मान मिल रहा हैं,उनको किसान सम्मान के रूप में 10,000 रूपए प्रदेश सरकार द्वारा दिए जा रहे है। मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने आकांक्षा योजना का सत्र शुभारंभ किया।उन्होंने कहा कि आकांक्षा योजना के अंतर्गत प्रदेश के अनुसूचित जनजाती वर्ग के छात्रों को राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षाओं जैसे जेईई, नीट, एम्स और क्लेट आदि के लिए नि:शुल्क कोचिंग की सुविधा प्रदान की जा रही है। प्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन संभागों में आकांक्षा योजना के क्रियान्वयन की कार्यवाही प्रारंभ की जा रही है। प्रदेश के पांच बड़े नगरों भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर और ग्वालियर में योजना के अंतर्गत विद्यार्थी नि:शुल्क कोचिंग सुविधा प्राप्त कर सकेंगे। आज प्रतीक स्वरूप विदेश में अध्ययन के लिए छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत पांच विद्यार्थियों को दो-दो लाख रुपए की राशि प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों के इलाज के लिए प्रदेश सरकार हर संभव प्रयास कर रही है एवं एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने के लिए एयर एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई है, जिससे उन्हें उचित उपचार प्रदान किया जा सकें।उन्होंने उद्योग व्यवसायों के लिए बिजली में छूट देने के लिए भी कहा, जिससे कि सभी उद्योग व्यवस्थित रूप से संचालित हो सकें।उन्होंने कहा कि उद्योग के क्षेत्र में संभाग स्तर पर भी इन्वेस्टर सबमिट आयोजित किये जा रहे हैं एवं छोटे-छोटे उद्योगों को आगे बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2023-24 में आईटीआई, पॉलिटेक्निक, इंजीनियरिंग एवं चिकित्सा महाविद्यालय में 97 लाख से अधिक छात्रवृत्ति देने का कार्य प्रदेश सरकार द्वारा किया गया है। साथ ही कक्षा छठवीं से 12वीं तक के पढ़ने वाले लगभग 47 हजार विद्यार्थियों को भी छात्रवृत्ति देने का कार्य किया गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव का स्वागत बुक एवं पौधा भेंट कर किया गया। कार्यक्रम में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जिले में हुए कार्यों की लघु फिल्म भी दिखाई गई है। साथ ही ग्राम गारबेडी के छात्र श्री आशाराम पालवी की भी लघु फिल्म दिखाई गई। इस दौरान लाड़ली बहनों ने रक्षाबंधन के अवसर पर मोहन भैया का धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ यादव ने ग्राम गारबेडी के छात्र श्री आशाराम पालवी को विदेश में पढ़ाई के लिए 35 लाख रुपए का चेक भी प्रदान किया। साथ ही विभिन्न योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए। खंडवा जिले में 05 जून से 30 जून 2024 तक चलाए गए जल गंगा संरक्षण अभियान अंतर्गत निर्मित 251 तालाब, खेत तालाब, कुंए, परकोलेशन टेंक एवं अमृत सरोवर अंतर्गत निर्मित 104 तालाबों से एकत्रित पवित्र मिट्टी से श्री गणेश जी की प्रतिमा तैयार की जाकर मुख्यमंत्री डॉ यादव को भेंट की । कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ यादव ने मध्यप्रदेश राज्य वन विकास निगम लिमिटेड खंडवा परियोजना मंडल निगमित सामाजिक दायित्व योजना के तहत नि:शुल्क चलित बर्तन बैंक सहित वाहन प्रदान किया। साथ ही उन्होंने शासकीय महाविद्यालय हरसूद में अध्यनरत मेधावी विद्यार्थियों के आवागमन की सुविधा के लिए नि:शुल्क दो बसों का भी फीता काटकर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में प्रदेश के जनजातीय कार्य विभाग के मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने संबोधित करते हुए कहा कि जनजातीय क्षेत्र के विद्यार्थियों को विदेश में पढ़ने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा छात्रवृत्ति योजना प्रारंभ की गई है। इसके तहत ग्राम गारबेडी आदिवासी विकास खंड खालवा के छात्र श्री आशाराम पिता हीरालाल पालवी का उच्च अध्ययन हेतु लंदन की युनिवर्सिटी आफ लाईस्टर में मास्टर आफ जियोग्राफीकल इन्फार्मेशन साइंस में एम.एस.सी. हेतु चयन हुआ है। उन्होंने कहा कि इसके लिए उनके परिवार ने आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को चावल,ज्वार भेंट किए है, यह अनाज नहीं यह गरीब आदिवासी भाइयों का प्रसाद है। उन्होंने कहा कि गरीब आदिवासी भाई जो सपना देखते हैं उनके सपने को साकार करने का कार्य प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनजाति वर्ग के व्यक्तियों को निराश होने की जरूरत नहीं है उनके हर कार्य को सफल बनाने के लिए प्रदेश सरकार प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि आज जो बसों का लोकार्पण हुआ है उनका नाम छात्राओं के नाम से रखा जाएगा। कार्यक्रम में केंद्रीय जनजातीय विभाग के मंत्री श्री दुर्गादास उईके ने कहा कि हमारे क्षेत्र के जो बेटा बेटी विदेश में पढ़ने के लिए जा रहे हैं, यह एक सौभाग्य की बात है। हरसूद विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा, बिजली ,सड़क, आदि क्षेत्रों में विभिन्न कार्य जनजातीय मंत्री डॉ शाह द्वारा किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में समाज के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है, जो कि एक मील का पत्थर साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में समाज को एक नई दिशा एवं प्रेरणा देने का कार्य भी किया जा रहा है। कार्यक्रम में सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने देश की तरकीब बदलने का कार्य किया है ।उन्होंने कहा कि हरसूद क्षेत्र के विकास में मंत्री डॉ. शाह द्वारा विभिन्न प्रयास किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जनजाति छात्रों की इच्छा को पूरा करने का कार्य भी प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम में खंडवा विधायक श्रीमती कंचन तनवे, पंधाना विधायक श्रीमती छाया मोरे, मांधाता विधायक श्री नारायण पटेल, महापौर श्रीमती अमृता यादव, आईजी अनुराग, डीआईजी सिद्धार्थ बहुगुणा, कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह, एसपी श्री मनोज राय, जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती पिंकी वानखेड़े, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री दिव्यादित शाह सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण मौजूद है।