मूक, बधिर, अंध विद्यालय के शिक्षको का ताप्ती सेवा समिति ने किया सम्मान बुरहानपुर
मूक, बधिर, अंध विद्यालय के शिक्षको का ताप्ती सेवा समिति ने किया सम्मान बुरहानपुर – शिक्षक दिवस पर रास्तीपुरा स्थित जिले के एक- मात्र मूक, बधिर एवं अंध विद्यालय के शिक्षकों क़ो ताप्ती सेवा समिति द्वारा सम्मानित किया गया
, विद्यालय में विगत तीस वर्षो से सेवारत ब्रेल शिक्षक धर्मेंद्र भंडारी का सम्मान अध्यक्ष श्रीमती सरिता भगत ने शाल श्रीफल, सम्मानपत्र देकर किया.शाला के प्राचार्य देवीदास चव्हाण क़ो सम्मानित करते हुए समिति के संरक्षक राजीव खेडकर “सौरभ” ने कहा कि बच्चों में विकलांगता अमीरी गरीबी देखकर नहीं आती, जब आ जाती है तो माता -पिता के साथ समाज और ऎसी संस्थाए आगे आकर शिक्षा का अलख जगाती है, उन्होंने महिला शिक्षिकाओं को विशेष रूप से नमन कर कहा कि वे विद्यार्थियों को मातृतुल्य स्नेह देती हैं, समिति के सदस्य मंसूरभाई सेवक, धर्मेंद्र सोनी, अताउल्ला खान साहब, जय गंगराडे ने भी सम्बोधित किया.सम्मान पत्रों का वाचन एवं समारोह का संचालन पूर्व पार्षद महासचिव राजेश भगत ने किया.
शाला परिवार की शिक्षिका श्रीमती वर्षा महाजन, भाग्यश्री वाघमारे, पुष्पा महाजन, प्रमिला महाजन, उप प्राचार्य चंद्रकांत पाटिल, अधिक्षक पंकज शाह को भी सम्मानित किया गया,सभी ने अपने विचार साझा किये. प्राचार्य चव्हाण ने समिति का आभार व्यक्त किया 🙏🏻