धार्मिक उत्साह के साथ मनाया जा रहा है पर्यूषण पर्व मंदिर में, हो रही है पूजा अर्चना एवं प्रवचन,पर्व के तीसरे दिन नमिनाथ जैन मंदिर से कल्पसूत्र का निकला वरघोड़ा,खंडवा ।।

धार्मिक उत्साह के साथ मनाया जा रहा है पर्यूषण पर्व मंदिर में, हो रही है पूजा अर्चना एवं प्रवचन,पर्व के तीसरे दिन नमिनाथ जैन मंदिर से कल्पसूत्र का निकला वरघोड़ा,खंडवा ।। श्वेतांबर जैन समाज के इन दिनों चल रहे पर्युषण पर्व पर मंदिरों में पूजा अर्चना के साथ प्रवचनों का लाभ श्रद्धालु प्राप्त कर रहे हैं,

पर्व की परंपरा अनुसार अपनी शक्ति के अनुसार तपस्वी उपवास भी कर रहे हैं, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि श्री नमिनाथ श्वेताम्बर जैन मंदिर खण्डवा में सोमवार पर्युषण के तृतीय दिवस अष्टाह्निका प्रवचन पर मुम्बई से आये श्रावक सपन शाह एवं मेघ शाह द्वारा वर्ष में किये जाने वाले 11 कर्तव्यों में विशेषतःअमारी परावर्तन जीवदया, साधर्मिक भक्ति, क्षमापना, अट्ठम तीन उपवास एवं चैत्य परिपाटी के बारे में तथा पौषध की महिमा के बारे में विभिन्न दृष्टान्त द्वारा विवेचना कर धर्मनिष्ठ सभा को समझाया,प्रवचन के बाद कल्पसूत्र का वरघोड़ा श्री नमिनाथ देरासर से निकलकर लाभार्थी मीरव, गीतम, मणिका देवेन बोथरा के निवास पर सम्पन्न हुआ, मंगलवार से कल्पसूत्र का वांचन प्रारम्भ होगा, अध्यक्ष अभय चोपड़ा जैन ने बताया कि सोमवार को रात्रि 8.30 बजे से कल्पसूत्र का रात्रि जागरण उपाश्रय में रखा गया, सकल संघ जागरण में शामिल हुआ, सोमवार को साधर्मिक भक्ति- जवेरीलालजी बोथरा परिवार एवं प्रभावना का लाभ मनोज बोरा परिवार द्वारा प्राप्त किया गया,प्रवचन में बड़ी संख्या में पुरुष, महिलाओं ने भाग लिया।