मेजर ध्यानचंद हांकी के जादूगर की याद में राष्ट्रीय खेल दिवस पर आज दिनांक को खंडवा सर्किट हाउस के आगे फॉरेस्ट डिपो के वॉलीबॉल ग्राउंड पर

मेजर ध्यानचंद हांकी के जादूगर की याद में राष्ट्रीय खेल दिवस पर आज दिनांक को खंडवा सर्किट हाउस के आगे फॉरेस्ट डिपो के वॉलीबॉल ग्राउंड पर खेल दिवस के उपलक्ष में बालक एवं बालिका वर्ग वॉलीबॉल टूर्नामेंट आयोजित किया गया

जिसमें खंडवा नया हरसूद छनेरा और पंधाना के खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें प्रथम स्थान बालक वर्ग के कोच राजेंद्र नायडू सर की टीम नया हरसूद छनेराय ने प्राप्त किया द्वितीय स्थान कोच अमित जांगिड़ की टीम बेंस पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों ने प्राप्त किया तृतीय स्थान पंधाना ने प्राप्त किया इसी तरह बालिका वर्ग के कोच अमित जांगिड़ की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया बालिका वर्ग के खिलाड़ि आलिया बानो सोनू डावर श्रद्धा पटेल रश्मि सुनैना ब्रिज प्राची आदि खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए तैयब अली निर्भय सिंह लोभि सैयद अशफाक हुसैन हरसूद के स्पोर्ट्स टीचर पंधाना के स्पोर्ट्स टीचर सभी ने आभार व्यक्त किया