कलेक्टर श्री सिंह ने ली नगर परिषद अधिकारियों की बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
कलेक्टर श्री सिंह ने ली नगर परिषद अधिकारियों की बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देशखण्डवा 30 अगस्त, 2024 – कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह ने शुक्रवार को नगर परिषद अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने निकाय अंतर्गत स्वीकृत एवं प्रचलित निर्माण कार्यो की जानकारी ली। बैठक में उन्होंने जल निकायों के पुनर्जीवीकरण, गहरीकरण, तालाब निर्माण, शौचालय निर्माण, वृक्षारोपण एवं स्टॉप डैम के संबंध में भी जानकारी ली। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने अमृत योजना 2.0 के तहत जल प्रदाय योजनांतर्गत लाइन विस्तार एवं ओवरहेड टैंक निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की।
कायाकल्प अभियान के तहत विभिन्न वार्डों में सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने सभी सी.एम.ओ. को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें, जिससे पर्यावरण शुद्ध हो सके। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे साफ-सफाई के स्तर को बढ़ाये तथा गंदगी करने वालों पर जुर्माने की कार्यवाही भी करें। उन्होंने नगरीय निकायवार ई-केवायसी, पेंशन प्रकरणों, आयुष्मान कार्ड की प्रगति की भी जानकारी ली।बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्रीमति अंशु जावला सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।