नगर निगम द्वारा छः दुकानों में की गई तालाबंदी की कार्यवाही , बकायादारों द्वारा बकाया राशि जमा न करना पड़ सकता है महँगा
आज उपायुक्त श्री एस आर सिटोले के नेतृत्व में शहर की विभिन्न दुकानों पर तालाबंदी एवं चलानी कार्यवाही की गई। शहर में आज भी ऐसी कई दुकानदार हैं जिनका मासिक किराया 800-1000 होने के बावजूद कई सालों से कर जमा नहीं किया गया। जो एक्यूम्युलेट होते होते हज़ारों लाखों का आँकड़ा पार कर गया है, इस पर सख़्त रवैया अपनातेहुए उपायुक्त श्री एस आर सिटोले के नेतृत्व में 6 दुकानों जिन्हें पहले भी चेतावनी दी गई थी उन पर तालाबंदी की कार्यवाही की गई एवं 1 लाख 55 हज़ार रुपये किराया जमा कराया गया।
श्री सिटोले ने कार्यवाही आगामी दिनों में भी जारी रखने के निर्देश दिये एवं उपस्थित सभी दुकानदारों को समय पर किराया जमा कराने का अनुरोध किया। आज की कार्यवाही में श्री सिटोले के अतिरिक्त प्रभारी बाज़ार अधिकारी श्री प्रकाश राजपूत, राजस्व निरीक्षक श्री रसीद सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।