विक्ट्री शूटिंग क्लब के शूटरों ने खंडवा जिले का नाम रोशन किया

नैशनल राइफल एसोसिएशन द्वारा आयोजित आल इंडिया ओपन टूर्नामेंट गोवा में खण्डवा के विक्ट्री शूटिंग क्लब के नोमान अहमद काज़ी और विशाल ठाकुर ने पीप साइड 50 मीटर.22 राइफल शूटिंग मे क्वालीफाई स्कोर प्राप्त कर प्रिनेशनल टूर्नामेंट मे अपनी जगह बनाकर खण्डवा जिले का नाम रोशन किया।

कोच काशिफ खान ने बताया कि आल इण्डिया लेवल पर नोमान अहमद काज़ी ने 52 वी रैंक हासिल की और मध्य प्रदेश में 3rd रैंक हासिल की वही विशाल ठाकुर ने आल इंडिया लेवल पर 178वी रैंक और मध्य प्रदेश में 5 th रैंक हासिल कर दोनो प्लेयरों ने खण्डवा जिले का नाम रोशन कर प्री नेशनल मे जगह बनाई। जो कि अहमदाबाद मे होगा।