स्मार्ट मीटर की परेशानी को लेकर अधीक्षण यंत्री से चर्चा तथा दिया ज्ञापन
खंडवा, सद्भावना मंच ने लोगों को स्मार्ट मीटर से तथा विद्युत विभाग से हो रही परेशानी एवं समस्या को लेकर अधीक्षण यंत्री मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी संजय जैन तथा कार्यपालन यंत्री एम गुप्ता से चर्चा कर ज्ञापन दिया। स्मार्ट मीटर लगने के बाद लोगों को पहले से दो तीन गुना अधिक बिजली बिल मिल रहा है
बिल के मैसेज ऑनलाइन सूचना नहीं मिलती है। बिजली बिल भरने की अंतिम तिथि के बाद मिलती है। तुरंत कनेक्शन काट दिया जाता है। कनेक्शन डायरेक्ट इंदौर से कटता है। तथा तथा ₹340 पेनल्टी भरने के बाद चालू होता है। कहारवाड़ी सेंटर पर नगद भरने की सुविधा भी समाप्त कर दी गई है। पेमेंट ऑनलाइन भरे जाने का कहा जाता है। स्मार्ट स्मार्ट मीटर के बारे में विद्युत मंडल ने प्रचार प्रसार नहीं किया जिससे लोग जानकारी के अभाव में परेशान होकर पेनल्टी भर रहे है
स्मार्ट मीटर तथा बिजली की अन्य समस्याओं को लेकर दोनों अधिकारियों से 1 घंटे तक चर्चा हुई इसके बाद उन्होंने केस काउंटर चालू करने तथा इसके बारे में विभिन्न माध्यमों से प्रचार प्रसार करने किसी भी क्षेत्र का ट्रांसफार्मर जलने के बाद 24 घंटे में उसको सुधारने या शिफ्ट या बदलने के बारे में तुरंत निर्देश दिए।
उन्होंने सहायक यात्रियों द्वारा उपभोक्ताओं के फोन उठाने तथा उनके साथ ठीक से व्यवहार करने के भी निर्देश दिए। इसके साथ मंचअध्यक्ष प्रमोद जैन अधीक्षण यंत्री को ज्ञापन दिया। उन्होंने समस्या को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र दुरुस्त करने के लिए आस्वस्त किया। इस अवसर पर ज्ञापन देते हुए पॉवर्टी एसपी आनंद तोमर पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र गीते प्रतिपक्ष नेता मल्लू राठौर भाजपा प्रवक्ता सुनील जैन शिवसेना प्रमुख गणेश भावसार डॉ जगदीश चौरे डॉ एम एम कुरैशी ललित चौरे राजेश पोरबंथ सुभाष मीणा नारायण फर्कले आदि भी मौजूद थे