रूफ वॉटर हार्वेस्टिंग पद्धति से करें जल का संग्रहण-कलेक्टर श्री गुप्ता

 

कार्य में लापरवाही बरतने पर उप प्रबन्धक जल निगम को नोटिस जारी

कलेक्टर श्री गुप्ता ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश

खंडवा( जावेद एलजी )      26 मई, 2025 – कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कहा कि जल संरक्षण के लिए रूफटॉप वॉटर हार्वेस्टिंग का उपयोग अधिक से अधिक किया जाये। निजी भवनों पर 50 प्रतिश त तथा शासकीय भवनों पर 100 प्रतिशत रूफ वाटर हार्वेस्टिंग का कार्य 30 मई 2025 तक कराये जाने का लक्ष्य दिया गया है, जिसके तहत उन्होंने शासकीय कार्यालयों में किए जा रहे रूफ वाटर हार्वेस्टिंग के कार्य की समीक्षा की। उन्होंने सभी अधिकारियों को मिशन मोड में इस कार्य को सम्पन्न करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रूफ वाटर हार्वेस्टिंग पद्धति को बढ़ावा देने एवं उसके प्रति लोगों को प्रेरित करने के लिए निरंतर जन संवाद आयोजित किए जायें। बैठक में उन्होंने पीओपी की मूर्ति निर्माण पर की गई कार्यवाही की समीक्षा की। उन्होंने एनआरएलएम के अधिकारी को निर्देश दिए कि मिट्टी से मूर्ति निर्माण की कार्यशालाएं आयोजित की जाएं।

उन्होंने जिले के एनआरसी एवं एनबीएसयू में भर्ती बच्चों की जानकारी ली एवं बेहतर व्यवस्थाएं करने और बच्चों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने ई-ऑफिस प्रणाली एवं रिकॉर्ड को डिजिटल करने की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने सुकन्या समृद्धि योजना अन्तर्गत आयोजित किए जा रहे शिविरों की विकासखंडवार समीक्षा करते हुए बालिकाओं को योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने जल जीवन मिशन योजना के स्त्रोतों का वाटर रिचार्ज स्ट्रक्चर निर्माण की जानकारी लेकर शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने नंदन फलोद्यान की जानकारी ली। बैठक में उन्होंने जल निगम के कार्य में लापरवाही पायी जाने पर उप प्रबन्धक श्री मयंक पछाया को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

उन्होंने उपसंचालक पशुपालन विभाग से गौशालाओं में पीने के पानी एवं बिजली की व्यवस्था की जानकारी ली। बैठक में उन्होंने रबी विपणन वर्ष 2025-26 समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत की जा रही गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होंने जल जीवन मिशन के स्त्रोतों पर वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल कर की वसूली अनिवार्य रूप से की जाए। उन्होंने कहा कि जल को व्यर्थ बहाने वालों पर जुर्माना लगाया जाये।

इसके अलावा बैठक की शुरुआत में सैंट स्टीफन स्कूल हरसूद के कक्षा 2 के छात्र अयान उद्वीन शेख द्वारा रूफ वाटर हार्वेस्टिंग का मॉडल पेश किया गया। उन्होंने अपने मॉडल में रूफ वाटर हार्वेस्टिंग पद्धति से जल संरक्षण करने की प्रक्रिया को सरलता से समझाया। कलेक्टर श्री गुप्ता के साथ ही समस्त उपस्थित अधिकारियों ने नन्हीं प्रतिभा की सराहना की।

इस दौरान अपर कलेक्टर श्री अरविंद चौहान सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगण मौजूद थे।